भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। ग्रामीण की जनता में वाचन संस्कृति बढाने के लिए वाघिवली गांव के प्राथमिक स्कूल में ग्रामपंचायत सदस्य सोनाली पवार के प्रयासों से लायन्स क्लब बोरीवली चिकूवाडी टी ग्रुप के सहकाार्य से वाचनालय शुरु किया गया है। उक्त वाचनालय का उदघाटन लायन्स प्रशांत पाटिल के शुभहस्तों संपन्न हुआ ।उक्त अवसर पर लायन्स क्लब बोरीवली वेस्ट के अध्यक्ष शंकर गायकवाड, सूर्यकांत गायकवाड, लक्ष्मीनारायण मोदानी,भालचंद्र पित्रे,सोनाली पवार,सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र शहा,प्रमोद पवार आदि मान्यवर उपस्थित थे । वाचन संस्कृति यह समाज प्रबोधन के लिए अत्यंत आवश्यक है इसी के माध्यम से अपने परिवार एवं गांव का विकास होने में सहायता होगी।गांव के नागरिकों में विशेषतः महिलाओं में यदि यह संस्कृति की रूचि बढी तो इसका अत्यंत सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा इस प्रकार का विश्वास कार्यक्रम के उदघाटक लायन प्रशांत पाटिल ने व्यक्त किया। पक्षीय राजकारण की अपेक्षा ग्रामविकास को प्राधान्य देने के लिए पुस्तक ही मनुष्य का अच्छा उपयुक्त मित्र होने का प्रतिपादन करते हुए भुपेंद्र शहा ने पुस्तक का मनुष्य में आयुष स्थान कितना महत्व है इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उक्त वाचनालय में लगभग ३०० पुस्ततकों का सेट भेट किया जिसमें सभी के लिए वाचनिय पुस्तके उपलब्ध की गई है। इसमें विविध महापुरुषों के आत्मचरित्र,विचार ग्रंथ आदि का समावेश है। उक्त अवसर पर सोनाली पवार ने स्कूली छात्रों के लिए वॉटर प्युरीफायर भेट देकर छात्रों को स्वच्छ पीने का पानी की व्यवस्था की गई है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश पाटिल,प्रवीण पवार,प्रणय डोंगरे,गणेश पाटिल,रोहित सुतार,देवराम भोईर,रुपेश सातवी,रोहित पाटिल,जयदास थालेकर,सारंग भोईर,रोहित भोईर,कल्पेश सातवी,राकेश सातवी, मयूर लहानगे,संतोष पाटिल, चंद्रकांत गडगे,विजय गडगे,अशोक मढवी आदि ने अथक प्रयास किया है।
भिवंडी। ग्रामीण की जनता में वाचन संस्कृति बढाने के लिए वाघिवली गांव के प्राथमिक स्कूल में ग्रामपंचायत सदस्य सोनाली पवार के प्रयासों से लायन्स क्लब बोरीवली चिकूवाडी टी ग्रुप के सहकाार्य से वाचनालय शुरु किया गया है। उक्त वाचनालय का उदघाटन लायन्स प्रशांत पाटिल के शुभहस्तों संपन्न हुआ ।उक्त अवसर पर लायन्स क्लब बोरीवली वेस्ट के अध्यक्ष शंकर गायकवाड, सूर्यकांत गायकवाड, लक्ष्मीनारायण मोदानी,भालचंद्र पित्रे,सोनाली पवार,सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र शहा,प्रमोद पवार आदि मान्यवर उपस्थित थे । वाचन संस्कृति यह समाज प्रबोधन के लिए अत्यंत आवश्यक है इसी के माध्यम से अपने परिवार एवं गांव का विकास होने में सहायता होगी।गांव के नागरिकों में विशेषतः महिलाओं में यदि यह संस्कृति की रूचि बढी तो इसका अत्यंत सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा इस प्रकार का विश्वास कार्यक्रम के उदघाटक लायन प्रशांत पाटिल ने व्यक्त किया। पक्षीय राजकारण की अपेक्षा ग्रामविकास को प्राधान्य देने के लिए पुस्तक ही मनुष्य का अच्छा उपयुक्त मित्र होने का प्रतिपादन करते हुए भुपेंद्र शहा ने पुस्तक का मनुष्य में आयुष स्थान कितना महत्व है इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उक्त वाचनालय में लगभग ३०० पुस्ततकों का सेट भेट किया जिसमें सभी के लिए वाचनिय पुस्तके उपलब्ध की गई है। इसमें विविध महापुरुषों के आत्मचरित्र,विचार ग्रंथ आदि का समावेश है। उक्त अवसर पर सोनाली पवार ने स्कूली छात्रों के लिए वॉटर प्युरीफायर भेट देकर छात्रों को स्वच्छ पीने का पानी की व्यवस्था की गई है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश पाटिल,प्रवीण पवार,प्रणय डोंगरे,गणेश पाटिल,रोहित सुतार,देवराम भोईर,रुपेश सातवी,रोहित पाटिल,जयदास थालेकर,सारंग भोईर,रोहित भोईर,कल्पेश सातवी,राकेश सातवी, मयूर लहानगे,संतोष पाटिल, चंद्रकांत गडगे,विजय गडगे,अशोक मढवी आदि ने अथक प्रयास किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook