Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडीआईडियल फाउंडेशन द्वारा समदिया हाई स्कूल में आयोजित कोंकण टैलेन्ट फोरम के कई स्पर्धाओ का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के १३ विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया और सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओ में पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे। बौद्धिक क्षमता स्पर्धा के ज्युनियर ग्रुप में खान रबीय तबरेज़(सातवीं अ)को प्रथम पुरस्कार,इसी स्पर्धा के सीनियर ग्रुप में अंसारी सुहेल इक़बाल अहमद (नवीं अ)को प्रथम पुरस्कार,निबंध प्रतियोगिता में मोमिन आसिम नासिर(नवीं अ)को प्रथम,इंग्लिश ग्रामर में मोहम्मद ज़ैद मोहम्मद ग़ज़नफ़र(दसवीं अ)को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। ज्युनियर कालेज के वाद विवाद स्पर्धा में ग्यारहवीं साइंस सी की छात्रा खान अरीबा आसिफ को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के छात्रों द्वारा सभी स्पर्धाओ में सराहनीय प्रदर्शन एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यालय को कोकण टैलेंट फोरम ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस सफलता पर संस्था के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फीरोज़ुद्दीन शेख,आमिर सिद्दीक़ी और समस्त स्टॉफ की ओर से सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों साजिद अनवर,मोहम्मद ग़ज़नफ़र,हसनैन अंसारी,रशीदा अंसारी,नगीन नाखुदा,जयंती मैडम को बधाई दी गई।

Post a Comment

Blogger