Ads (728x90)



बहराइच,हिन्दुस्तान की आवाज, आर के वर्मा / विवेक कुमार श्रीवास्तव

कोटेदार के आतंक से ....वीडियो देखने के लिए क्लिक करे 
नानपारा कोतवाली अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चंदनपुर बढयाकला के गोटेदार ने पार कर दी हद दबंगई की अपने आपको खुद को संविधान बना कर चाहने वाला एक कोटेदार समझता है आज कई दिनों से ग्रामीण जनता सरकार के द्वारा दिए जाने वाले राशन की अपेक्षा में अपना राशन कार्ड लेकर उसके दरवाजे का चक्कर काट रहे हैं सुबह से शाम तक बेचारे दरवाजे पर खड़े रहते हैं और शाम को भूखे पेट में वापस आना पड़ता है नौबत यहाँ तक आ पहुंची है की मकई घर से भुनवा कर लाते हैं और उसी को खाकर पानी पीकर पूरा दिन खड़े खड़ेे दरवाजे पर काट देते हैं फिर भी बेरहम कोटेदार अपनी जल्लाद पना से बाज नहीं आता है ग्रामीण जनता कोटेदार के आतंक से तंग आकर मीडिया के माध्यम से शासन से प्रशासन तक अवगत कराने का प्रयास कर रही है
कोटेदार की दबंगई हद से पार
ये कोटेदार जिसका नाम इरफान खान है चन्दनपूर बढ़ाइयाकला जिला बहराइच की है ये लोगो को इतना परेशान करता है की बेचारे भूखोमर रहे है सुबह से शाम तक रोकता है औऱ शाम को कहता कल आना जब फ़िर गाँव के लोग दूसरे दिन जाते है तो फ़िर वहीँ काम लोग बहुत परेशान हो चुके है और हद तो तब हुई जब कोटेदार ने गला पकड़ लिया और धक्का देकर मरना चाहा।






Post a Comment

Blogger