Ads (728x90)

-मृतक के परिजनों से पूछताछ करते सदर तहसीलदार

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। फसल की उपज कम होने से सदमें में आए किसान की मौत हो जाने पर रविवार को सदर तहसीलदार द्वारा जांच किए जाने पर जो जानकारी बताई गयी उसके अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदैतापुर निवासी 48 वर्षीय मलखान सिंह पुत्र रामसनेही ने अपने खेत में मटर की पैदावार की थी जिसकी फसल विगत दिवस काटे जाने पर उपज कम निकलने से सदमें आए मलखान सिंह की हालत शनिवार की शाम को अचानक बिगड गयी जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत को ह्रदयाघात बताया जा रहा है। मृतक अपनी पत्नी कुशमा व बहन रेनू के अलावा चार बच्चों को अपने पीछे छोड गया है बताया गया कि मृतक की पारिवारिक स्थित अच्छी नहीं थी जिसके पास मात्र डेढ बीघा जमीन थी जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सदर तहसीलदार ने बताया कि उक्त घटना देवी आपदा के अन्र्तगत नहीं आती है और न ही इस  घटना को दुर्घटना ही माना जायेगा। मृतक की पत्नी को राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के अन्र्तगत 30 हजार रूपये के अलावा मृतक के परिवार की माली हालत देखते हुए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।

Post a Comment

Blogger