Ads (728x90)

-बोले जिलाधिकारी मतगणना की पारदर्शिता व पवित्रता को बनाये रखें मतगणना कार्मिक

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार दुबे ने मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता व पवित्रता को रखने के निर्देश मतगणना कार्मिकों को दिया है। उन्होंने कहा है कि मतगणना में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना में लगे कार्मिकों की अनुपस्थिति पर उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गुरूवार को नगर स्थित राजकीय इंटर कालेज में मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुचें जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है। नगर पालिका परिषद मीरजापुर व नगर पंचायत कछवां का मतगणना नगर के राजकीय इंटर कालेज महुंवरियां में किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पालिका अहरौरा और चुनार के मतों की गणना राजकीय इंटर कालेज चुनार में की जायेगी। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी मतगणना कराने के लिए नगर पालिका परिषद मीरजापुर के लिए कुल 104 टेबल लगाये गये हैं तो नगर पंचायत कछवां के लिए 6 टेबल बनाये गयें हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद चुनार के लिए 18 टेबल तथा अहरौरा के मतो की गिनती के लिए दस टेबल बनाये गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया के प्रतिनिधियों को सुचारू रूप से कवरेज के लिए दोनों मतगणना स्थलों पर मीडिया सेंटर बनाया गया है जहां से उन्हें क्रमवार जानकारी दी जायेगी। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल तथा उसके आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger