Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद सिरवास्तव

प्रतापगढ़।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह के निर्देशन में आयोजित बालक्रीडा प्रतियोगिता के अंतिम दिन गौरा विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केंद्र संडिला में आयोजित ब्लाक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत परिषदीय विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खो-खो,कबड्डी, सहित लम्बी दौड़ व ऊँची कूद की स्पर्धा का रोमांचक प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने आलेख तथा कला के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने-अपने विद्यालयों का नाम भी रोशन किया ।
सफल प्रतभागियों को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल,मंत्री विनय सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप में पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहबर्धन किया और विजयी टीम के कोच को बीएसए के निर्देश पर पात्रता फॉर्म भी बितारित किया जिससे जनपदीय बलक्रीड़ा प्रतयोगिता में सही बच्चे को शामिल होने का मौका मिल सके।
बालक्रीड़ा प्रतयोगित के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षित पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए बेहतर शिक्षा के साथ शारीरिक स्फूर्ति से व्यक्तित्व का रचनात्मक निर्माण हुआ करता है।
मंत्री विनय सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक व मस्तिष्क विकास के लिए बहुत उपयोगी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी विमलेश तिवारी ने कहा की खेल से बच्चों में पारस्परिक स्पर्धा का विकास होता है तथा खेल शारीरिक विकास के लिए सहायक भी है।
बालक्रीड़ा प्रतियोगिता को जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह व ब्लाक व्यायाम शिक्षक प्रभा शंकर पाण्डेय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व ब्लाक झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रशांत यादव व संयोजन मंत्री पंकज तिवारी ने किया। रेफरी की भूमिका में एबीआरसी जय प्रकाश पाण्डेय,कुलदीप श्रीवास्तव,राजेन्द्र पटेल,चंद्रशेखर यादव व केशव उपाध्याय प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाशंकर पाण्डेय व एबीआरसी आशुतोष शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाण्डेय,अजय प्रताप सिंह,ओम प्रकाश तिवारी, अख्तर हुसैन,कमलेश गौतम, कपिलदेव गिरि व सालिक राम शुक्ल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger