Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

-शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जायेंगाः जिलाधिकारी

-आदर्श आचार संहिता का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित करायेःप्रेक्षक

- छः ड्रोन कैमरे से मतदान प्रक्रिया की होगी निगरानीःपुलिस अधीक्षक


मीरजापुर। जिला निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार दूबे व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने राजकीय इण्टर कालेज महुवरिय से नगर निकाय मतदान- 2017 के लिए रवाना की जा रही मतदान पार्टियों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए समय से पार्टियों को रवाना करने का निर्देश सम्बन्धित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया। उन्होंने सभी आर.ओ. व एआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान अधिकारियों व पीठासीन अधिकारियों को समस्त मतदान सामग्री उपलब्ध कराने के उपरान्त उनके साथ तैनात पुलिस बल को भी उनके निर्धारित स्थल के लिए रवाना करे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान कर्मी मतपत्र, अमीट सियाही, सुभिन्नक चिन्ह आदि को भलि भांति मिलान कर ले कि थैले में है या नहीं। उन्होंने चेताया कि कोई भी मतदान कर्मी किसी भी दल या उम्मीदवार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे और ना ही किसी के दबाव में रहकर मतदान करायेंगा। मतदान कर्मी बिल्कुल निडर होकर मतदान सम्पन्न कराये, ताकि निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वालों से कड़ाई से निपटा जायेंगा। प्रत्येक बूथों पर कम से कम एक महिला पुलिस कर्मी के साथ प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि रवानगी स्थल से लेकर मतदान केन्द्र व स्ट्रांग रूम में मतपेटिका जमा करने तक कोई मतदान कर्मी जायेंगा नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि 29 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर समय से मतदान प्रारंभ करा दिया जाये। मतदान रवानगी स्थल का भ्रमण कर जायजा लेते हुए पे्रक्षक शम्भूनाथ ने कहा कि मतदान कर्मी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सही ढंग से अनुपालन सुनिश्चित कराये तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी दशा में निष्पक्ष स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान कराना सभी का दायित्व बनता है, ताकि जिले का नाम हो। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। वहां पर पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेंगी। इसी प्रकार 25 मतदान केन्द्रों पर बेवकास्टिंग भी कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि 6 ड्रोन कैमरे से भी मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी निगार रहेंगी तथा किसी भी प्रकार से चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र पारदर्शी मतदान कराने की सभी तैयारियों पूर्ण की जा चुकी है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध भी है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों, अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया। कहां कि यदि किसी कर्मचारी व अधिकारी के कारण कही भी कमियां पाई जाती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेंगी। मंगलवार को नगर के राजकीय तथा चुनार से सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के लिए सकुशल मतदान टोलियों को रवाना किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि शरारती तत्वों से निपटने के लिए मोबाइल पुलिस की व्यवस्था की गयी है तथा सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाये गये। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंक निरंजन, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार चैहान, परियोजना निदेशक हरिचरण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक इत्यादि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger