Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन ११ नवम्बर को"राष्ट्रीय शिक्षा दिवस "के रूप में मनाये जाने हेतु शाम साढ़े छः बजे कालेज के ए.वी. हाल में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज कमेटी के चेयरमैन शफी मुकरी ने की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु आदि उपस्थित थे।शफी मुकरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मौलाना अबुल कलाम आजाद को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,शिक्षाविद एवं देश के प्रति समर्पित इन्सान बताया। प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने मौलाना आजाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह सच्चे देश भक्त होने के साथ महान शिक्षाविद थे। भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में उन्हों ने न केवल शिक्षा के विकास पर बल दिया बलकि उच्च शिक्षा के विकास पर भी जोर दिया.उनका कथन है कि"वर्तमान समय शिक्षा नहीं उच्च शिक्षा" ग्रहण करने का समय है। फैज़ फकीह सर ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की सम्पूर्ण जीवनी पर आधारित लेख प्रस्तुत किया जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। भूगोल के प्रवक्ता मुदस्सर शैख़ और रसायन शास्त्र के प्रवक्ता मुकर्रम खान ने छात्रों को खगोल विज्ञानं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों एवं अध्यापकों को विद्यालय की छत पर sky observation कराया गया जहां आधुनिक उपकरणो की सहायता से छात्रों ने विभिन्न ग्रहों,नछत्रों एवं तारों का अवलोकन किया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सैफ मोमिन ,लुक़मान अंसारी और कंप्यूटर स्टॉफ अल्तमश मोमिन,ज़ीशान अंसारी और वसीक एस्सार का भरपूर सहयोग प्राप्त था। आभार प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger