भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम. हुसेन
भिवंडी। भारतीय जीवन बीमा निगम भिवंडी शाखा में विकास अधिकारी के पद पर एस. बी. इताडकर के ३० वर्ष पूरे होने पर भिवंडी शाखा मैनेजर एच आर मोहोकर द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बतादें कि इताडकर भिवंडी शाखा में १९८७ में बतौर विकास अधिकारी के पद पर रहकर अच्छा बिजनेस देते हुये भारतीय जीवन बीमा निगम में शाखा ही नहीं बल्कि डिवीजन में अपनी एक अलग व्यवसायिक पहचान बना रखी है । इनकी कुशल कार्य प्रणाली के चलते इनके एजेंटों द्वारा अच्छा बिजनेस करने की वजह से इताडकर की यूनिट का नाम शाखा , डिवीजन ही नहीं बल्कि पश्चिम झोन में चर्चे में रहता है । इताडकर साखा में सदैव प्रथम रहने वाले विकास अधिकारी के रुप में जाने जाते हैं वहीं इनकी कार्य कुशलता के चलते इन्हें सीनियर बिजनेस एसोसिएट की पोस्ट निगम द्वारा दिया गया है । २ नवंबर १९८७ से शुरू हुई जो इनकी सर्विस के ३० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भिवंडी शाखा कोणार्क आर्केड में ब्रांच मैनेजर आर एच मोहोकर द्वारा भव्य स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर इताडकर यूनिट के सी एम भोईर,मारू , मेघनाथ पाटिल , एस जी कर , अनिल राजगोर , नदीम आजमी ,आचार्य सूरजपाल यादव , जवाहर महतो , विजय सरोज , समीर पवार , धर्मदत्त शर्मा , संदीप यादव , शिशुपाल मोरे , आतिश वनसोडे , निवृत्ति माली , विजय झा ,रंगन चिल्लूवार , रामासरे पटेल समेत इनकी पूरी टीम उपस्थित थी ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी। भारतीय जीवन बीमा निगम भिवंडी शाखा में विकास अधिकारी के पद पर एस. बी. इताडकर के ३० वर्ष पूरे होने पर भिवंडी शाखा मैनेजर एच आर मोहोकर द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बतादें कि इताडकर भिवंडी शाखा में १९८७ में बतौर विकास अधिकारी के पद पर रहकर अच्छा बिजनेस देते हुये भारतीय जीवन बीमा निगम में शाखा ही नहीं बल्कि डिवीजन में अपनी एक अलग व्यवसायिक पहचान बना रखी है । इनकी कुशल कार्य प्रणाली के चलते इनके एजेंटों द्वारा अच्छा बिजनेस करने की वजह से इताडकर की यूनिट का नाम शाखा , डिवीजन ही नहीं बल्कि पश्चिम झोन में चर्चे में रहता है । इताडकर साखा में सदैव प्रथम रहने वाले विकास अधिकारी के रुप में जाने जाते हैं वहीं इनकी कार्य कुशलता के चलते इन्हें सीनियर बिजनेस एसोसिएट की पोस्ट निगम द्वारा दिया गया है । २ नवंबर १९८७ से शुरू हुई जो इनकी सर्विस के ३० वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भिवंडी शाखा कोणार्क आर्केड में ब्रांच मैनेजर आर एच मोहोकर द्वारा भव्य स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर इताडकर यूनिट के सी एम भोईर,मारू , मेघनाथ पाटिल , एस जी कर , अनिल राजगोर , नदीम आजमी ,आचार्य सूरजपाल यादव , जवाहर महतो , विजय सरोज , समीर पवार , धर्मदत्त शर्मा , संदीप यादव , शिशुपाल मोरे , आतिश वनसोडे , निवृत्ति माली , विजय झा ,रंगन चिल्लूवार , रामासरे पटेल समेत इनकी पूरी टीम उपस्थित थी ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook