Ads (728x90)



मुंबई, संवाददाता

मुंबई, योकाहामा म्‍युनिसि‍पल कौन्सिल स्‍थायी समिती के अध्‍यक्ष तदनूरी वाटनबे के नेतृत्‍व में सदस्यों के प्रतिनिधि दल ने मुंबई के महापौर प्रिं. विश्‍वनाथ महाडेश्‍वर से आज मंगलवार को महापौर निवास, शिवाजी पार्क, दादर में सदि‍च्‍छा भेट कर मुंबई महानगर के साथ संबध मजबूत किये जाने के बारे में में चर्चा किया गया. उक्त अवसरपर उप महापौर हेमांगी वरळीकर, सुधार समिती के अध्‍यक्ष अनंत नर, नगरसेवक सदानंद परब, योकाहामा म्‍युनिसि‍पल कौन्सिल के स्‍थायी समिती के उपाध्‍यक्ष काटसुको कोशीशी, री फुमोटो, काजू टोनई, मास्‍तो योकायामा, रियोसुके सकाई, शिजो कानो, मस्‍तका ओटा, तथा बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका के उप आयुक्त (आपत्‍कालीन व्‍यवस्‍थापन) डॉ. किेशोर क्षिरसागर सहित मान्यवर अन्य उपस्थित थे.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger