Ads (728x90)

मुंबई, दि. 18 : राज्य के विभिन्न 27 जिलों की 734 ग्राम पंचायतों के सदस्यों के साथ सीधे सरपंच पदों के लिए 26 दिसम्बर 2017 को मतदान होगा और 27 दिसम्बर को मतगणना होगी । यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।

जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी और फरवरी 2018 में समाप्त हो रहा है उनके लिए तथा नयी बनी पंचायतों के चुनाव के लिए यह कार्यक्रम घोषित किया है । इसके अनुसार नामांकन पत्र 5 से 11 दिसम्बर 2017 तक जमा होंगे , नामांकन पत्रों की जाँच 12 दिसम्बर 2017 को होगी तथा नामांकन पत्र 14 दिसम्बर 2017 तक वापस लिये जा सकेंगे । उसी दिन चुनाव चिन्ह वितरित कर दिये जाएंगे । 26 दिसम्बर 2017 को प्रातः 7.30 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक मतदान होगा । परंतु गोंदिया व गड़चिरोली जिलों में मतदान का समय केवल दोपहर 3 बजे तक का होगा । 27 दिसम्बर 2017 को मतगणना होगी ।

चुनाव होने वाली ग्राम पंचायतों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है -ठाणे -31, पालघर - 39 , रायगड़ -11, रत्निगिरि -10,सिंधुदुर्ग -16 , नासिक - 2, जलगाँव - 100 , नंदूरबार -13 , अहमदनगर - 67, पुणे-99, सोलापुर - 64 , सातारा -19 , सांगली- 5,कोल्हापुर- 12, औरंगाबाद-2, बीड- 162 , नांदेड -4, परभणी-2 , उस्मानाबाद-1 , लातूर-5, अमरावती-13 , अकोला-3 , वाशीम -2 ,बुलढाणा -43 , वर्धा -3 , गोंदिया -2 , गड़चिरोली - 4 , इस प्रकार कुल -734.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger