Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन



भिवंडी।  भिवंडी तालुका के राजकीय दृष्टि से महत्वपूर्ण भिनार ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर भाजपा की सुरेखा किसन भोईर निर्विरोध हुई निर्वाचित . सुरेखा भोईर की उप सरपंच पद पर विजयी होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इनका अभिनंदन किया गया है . बतादें कि पूर्व उपसरपंच भरत घाटाल ने स्वयं उप सरपंच पद से त्यागपत्रर दिया था जिस कारण उक्त पद रिक्त था। उपसरपंच पद के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था . उक्त अवसर पर सुरेखा भोईर का उपसरपंच पद के लिए मात्र एक ही नामांकन आया था इसीलिए पीठासीन अधिकारी तथा सरपंच सुनील भोईर ने सुरेखा भोईर को भिनार ग्रामपंचायत उपसरपंच पद पर नियुक्त किया . सुरेखा भोईर की उपसरपंच पद पर नियुक्ति होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभेच्छा दी . उक्त अवसर पर भाजपा तालुका अध्यक्ष पी के म्हात्रे , भाजपा जिला उपाध्यक्ष महादेव घाटाल , गुरुनाथ लसने , काका पाटिल , भाजयुमोचे तालुका अध्यक्ष निलेश गुरव , वडपा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सुनील पाटिल , कृषी उत्पन्न बाजार समिति के पूर्व सभापती अनंता चौधरी , भिनार के पूर्व सरपंच विलास भोईर , नारायण गुलवी , किसन भोईर , पूर्व सरपंच साक्षी किरण भोईर , पूर्व उपसरपंच भरत घाटाल आदि ने नवनिर्वाचित उपसरपंच सुरेखा भोईर को शुभकामनाएं दीं . उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित उपसरपंच सुरेखा भोईर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने के लिए आश्वस्त किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger