Ads (728x90)

-ठठिया थाना में समाधान दिवस के दौरान तीन शिकायती पत्र आए सभी का हुआ निस्तारण


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। अक्टूबर माह के पहले शनिवार को सदर कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सदर उपजिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह द्वारा की गयी समाधान दिवस में 19 शिकायती पत्र आए जिसमें से दो शिकायती पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्र संम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को शौंप दिये गये।

सदर कोतवाली में समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सदर उपजिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि शासन आम आदमी को त्वरित न्याय दिलाने के लिए समाधान दिवस के माध्यम से दिलाने का प्रयास करती है। अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप रूचि लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारित कराकर न्याय दिलाये। समाधान दिवस के दौरान नगर क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों ने एक शिकायती पत्र देते हुए कहा कि हम ई-रिक्शा चालक गरीब व निर्धन है जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैॅ। परन्तु तांगा चलाने वाले लोग संगठित होकर हम लोगों के साथ अभद्रता का व्यौहार करते हुए तांगा लडाने का काम करते हैं। इससे रिक्शे में सवार सवारियों के लिए खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि इस मामले को गम्भीरता के साथ लेते हुए हम रिक्शा चालाको  को न्याय दिलाया जाये। समाधान दिवस में 19 शिकायती पत्र आए जिसमेें से एक पुलिस व एक राजस्व का शिकायती पत्र मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया शेष शिकायती पत्र संबन्धित अधिकारियों को सोंप दिये गये इस मौके पर सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक ऐके सिंह मौजूद रहे। तो वहीं दूसरी तरफ थाना ठठिया में आयोजित समाधान दिवस में तीन शिकायती पत्र आए सभी का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger