Ads (728x90)

प्रमोद बसवंत तथा असल्याणी के सरपंच भाजपा में भामिल।

भिवंडी । एम हुसेन। भाजपा सांसद कपिल पाटिल के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर इनकी उपस्थिति में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की संघ के संचालक प्रमोद बसवंत ने भाजपा में प्रवेश किया है . तथा राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के अल्याणी के सरपंच-उपसरपंच सहित ग्रामपंचायत सदस्य व कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा क्ंधे पर उठाया।
आगामी जिला परिषआद व पंचायत समिति अध्यक्ष चुनाव होने वाला है जिसकारण क्षेत्र में राजकीय हलचल बढते जा रही है। भाजपा के सांसद कपिल पाटिल द्वारा किए गए विकास कार्य के दृष्टीकोन को ध्यान में रखते हुए शहापूर तालुका के अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भाजपा में प्रवेश करने का सिलसिला जारी है . राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के तालुका उपाध्यक्ष व खरेदी-विक्री संघ के संचालक प्रमोद बसवंत ने राष्ट्रवादी कॉंग्रेस से त्यागपत्र देकर भाजपा प्रवेश कर लिया है . उक्त प्रकार के निर्णय से तालुका में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी को जोरदार झटका लगा है .
प्रमोद बसवंत के साथ ही तालुका के अल्याणी गावं की सरपंच मनाबाई हिलम, उपसरपंच बालकृष्ण बुधा वालींबे, अल्याणी सेवा सहकारी संस्था के सदस्य नारायण वालींबे, ग्रामपंचायत सदस्य लहू वाघ, मंदा वाघ, भास्कर वाघ, वालकू वाघ आदि ने भाजपा में प्रवेश किया है। सभी का सांसद कपिल पाटिल ने भव्य स्वागत करते हुए इन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
> सांसद कपिल पाटिल के प्रयत्न से अल्याणी अंतर्गत रास्तों के लिए निधी मिली है . तथा नए ट्रान्सफॉर्मर, नल पानी योजना, समाज मंदिर आदि काम तेजगति के मार्ग पर है. सांसद पाटिल द्वारा गावं के विकास कार्यों को प्राधान्य दिए जाने के परिणामस्वरूप हम लोग भाजपा में प्रवेश किए हैं उक्त प्रकार की प्रतिक्रिया सरपंच मनाबाई हिलम ने दी है .
> उक्त अवसर पर भाजपा तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव, विभागीय प्रमुख सचिव काशिनाथ भाकरे, विभागीय आदिवासी सेल के अध्यक्ष अशोक ईरणक, भाजयुमोचे जिला प्रमुख सचिव सतिश सापले, शेतकरी आघाड़ी के जिला उपाध्यक्ष गणेश वालींबे, कैलास गूंड आदि उपस्थित थे .

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger