Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।गत दिनों के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों के दरम्यान आधुनिक टेक्नॉलोजी पर आधारित टीचिंग ऐड स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में कुल 12 शिक्षण संस्थाओ के अध्यापकों द्वारा कुल 12 आडियो विजुअल प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किये गए। हर्ष का विषय है कि रईस हाई स्कूल के अध्यापक सिब्तैन सिकंदर काशेलकर द्वारा "पत्र (Letter)"विषय पर प्रस्तुत आडियो विजुअल प्रजेन्टेशन को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार के चयनित किया गया।बता दें की उक्त प्रस्तुति में मुंबई में रहने वाला एक छात्र पत्र के माध्यम से अपने माता पिता को मुंबई का हाल बताता है साथ ही साथ मुंबई दर्शन भी करता है। उन्हें समारोह के अध्यक्ष असलम फकीह के हाथों मेमेंन्टो और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया।, इस शानदार सफलता पर,रईस हाई स्कूल व ज्यु कालेज के चेयरमन शफी मुकरी , प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी, उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुखलिस मदु ,सुपरवाइजर्स आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती ,फिरोज़ुद्दीन शेख और समस्त स्टॉफ की ओर से सिब्तैन सिकंदर काशेलकर सर को बधाई दी गई ।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger