Ads (728x90)

अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता


अलवर: गोनंदी संरक्षण समिति अलवर द्वारा 16 दिवसीय गोबरिया गणपति महोत्सव के कार्यक्रमानुसार अलवर से सुबह 11:30 बजे विशांल वाहन यात्रा अलवर नई सब्जी मंडी से रवाना हुई ।बैंड बाजो, डीजे की धूनी के बीच , मस्तक पर गोबरिया गणपति की मूर्ती को लेकर जैसे ही गोभक्त व् महिलाए यात्रा में निकली पूरी मंडी गोमय सी प्रतीत होने लगी । अलवर से आरम्भ हुई ये यात्रा जलुकी, सेमली, नगर, जड़खोर, डीग होते हुए गोवेर्धन पहुचेगी । जहा यात्रा में गये सभी भक्तों द्वारा रात को गोवर्धन भगवान की सात कोस की परिक्रमा होगी । यात्रा का बख्तल की चौकी,मेव का बरोडा, सेमली गाँव, मोराका, नगर, जड़खोर गोशाला, डीग में भव्य स्वागत हुआ साथ ही इन स्थानों पर यात्रा के लिए जलपान व् भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी । समिति द्वारा मार्ग में कुल सात जगह सभाओं का आयोजन भी किया गया । संभा में आमजन को गोबरिया गणपति भेट करते हुए गोउत्पाद अपनाने का संदेश दिया गया । 2 दिवसीय चलने वाली ये यात्रा 24 अगस्त को अर्ध रात्रि अलवर पहुचेगी । यात्रा का मुख्य स्वागत नगर में विधायक श्री सुनीता भदेल द्वारा किया गया । यात्रा जिस भी रस्ते से गुजर रही है बड़ी आस्था के संगम में डूबकर भक्तो के सहयोग से यात्रा अविस्मरणीय बन रही है ।
20 अगस्त को आरम्भ हुए इस उत्सव का समापन 5 सितम्बर को होगा । दो दिवसीय इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रस्ते के 15 से अधिक मंदिरो में गोबरिया गणपति स्थापित्त करने का लक्ष्य है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger