Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी।  मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण भिवंडी की सड़कों पर हुए असंख्य गड्ढ़ों को देखने तथा उनकी मरम्मत करने के लिए मनसे विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियों ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखाम्ब को आँखों से नजदीक तथा बड़ा दिखाई देने वाला मोटे कांच का चश्मा भेंट किया है । साथ ही विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियों ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त को चेतावनी दी है कि यदि पांच दिन में भिवंडी की सड़कों पर बने गड्ढ़ों की मरम्मत नही की गई तो वह बांधकाम विभाग के इंजिनियरों को उनके कार्यालय की कुर्सी पर नही बैठने देंगे |

ज्ञात हो कि मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में मनसे विद्यार्थी सेना के जिलाध्यक्ष संतोष सालवी व तालुका सचिव परेश चौधरी के नेतृत्व में बताया गया है कि पिछले तीन माह के अंदर भिवंडी की सड़कों पर हुए असंख्य गड्ढों के कारण 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है तथा लगभग 44 से अधिक लोग घायल हुए हैं | गड्ढा यूक्त खराब रास्तों के कारण आए दिन यातायात बाधित रहने तथा सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोथरी हुई है | जिसके लिए पूर्ण रूप से मनपा प्रशासन ज़िम्मेदार है | मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण नागरिकों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है | मनसे नेताओं ने मनपा प्रशासन के अधिकारियों की आँख खोलने के लिए आँखों से साफ़ देखने के लिए मोटे कांच वाला नज़र का चश्मा भेंट कर एक तरह से मनपा प्रशासन की निर्लज्जता का उपहास उड़ाया है | साथ ही मनसे नेताओं ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखाम्ब को पांच दिन का समय देते हुए चेतावनी भी दी है कि यदि पांच दिन के अदंर भिवंडी की सड़कों पर हुए असंख्य गड्ढों की मरम्मत नही की गई तो मनसे विद्यार्थी सेना के कार्यकर्ता मनसे स्टाइल में शहर के इंजिनियरों की कुर्सी गायब कर देंगे | मनसे नेताओं द्वारा हडकाए जाने के बाद मनपा प्रशासन के अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है |


---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger