Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी.। भिवंडी पुलिस प्रशासन द्वारा रात के समय गश्ती में हो रही घोर लापरवाही के कारण शहर परिसर में रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं में हो रही है बढोतरी। गौरतलब है कि पुलिस की लापरवाही के कारण बीती रात विविध स्थानों से 2 मोटरसाइकिल ,एक इनोवा व एक सँट्रो कार इस प्रकार कुल चार वाहन चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है जिस कारण वाहन धारकों में भय व्याप्त है . स्थानीय पुलिस की घोर लापरवाही के कारण उक्त प्रकार से हो रही वाहन चोरी के पश्चात नागरिकों द्वारा पुलिस यंत्रणा के विरुद्ध नाराजगी जताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना निजामपूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत बागेफिरदोस मस्जिद के समीप मास्टर मेंशन बिल्डिंग में रहने वाले सगीर अहमद पटेल ( 28 ) ने अपनी 60 हजार रुपये कीमत की बजाज पल्सर - 220 मोटरसाइकिल खडी किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं .इसी प्रकार अशोकनगर स्थित बिल्डिंग नं. 8 के सामने मितेश निर्मल जैन ( 26) ने अपनी 20 हजार रुपये कीमत की हीरो होंडा मोटरसाइकिल खडी किया था जिसे अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए हैं .उक्त चोरी का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है .तीसरी घटना कोपर स्थित रहने वाले सुदर्शन विलास घरत ने अपने घर के सामने सार्वजनिक रास्ते के किनारे 90 हजार रुपये कीमत की इनोवा कार खडी किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए तथा चौथी घटना कशेली स्थित कन्हैय्यालाल गोरख गुप्ता ( 35) पेंटिंग व्यावसायी ने अपनी 40 हजार रुपये कीमत की सँट्रो कार अपने घर शिवकृपा अपार्टमेंट के सामने खडी किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं, उक्त दोनों कार चोरी का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन में कारधारकों ने दर्ज कराया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि मारुती कारवार कर रहे हैं .भिवंडी शहर में बढती वाहन चोरी घटना को नियंत्रित करने के लिए भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटि द्वारा विशेष ध्यान देना चाहिए ऐसी अपेक्षा वाहन धारकों द्वारा व्यक्त की जा रही है .

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger