Ads (728x90)

-सच्चे मन से प्रभु की पूजा से बाधायें स्वतः ही दूर होती हैं


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। इंसान अपने कर्माे का दोष न देकर ईश्वर को दोष देता है भाग्य में होना लिखा था कराद दे देता है, लेकिन स्वंय के अंदर झांक कर आत्मलोकन करने का साहस नहीं करता है। यहीं कारण कि आज तमाम प्रकार की दैवीय आपदाओं से लोगों को जूझना पड़ जाता है। यह कहना है जिवती बारीपुर गांव की मनिया देवी का वह गांव स्थित माता सरस्वती मंदिर पर जुटें हुए भक्तों को उपदेशित करते हुए बोल रही थी। उन्होंने कहा ईश्वर का वास कण-कण में है जिसे कुछ मानते है तो कुछ नहीं मानते है, लेकिन सच्चाई है कि बगैर ईश्वर के एक पत्ता भी नहीं हिल सकता है। उन्होंने वर्तमान समय में सावन माह में कांवरियों के यात्रा को अनुचित करार देते हुए कहा कि कांवर यात्रा को बंद करना चाहिए क्योंकि यह विनाश का कारण बन रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जो पवित्र गंगा जल शिव जी की जटाओं से निकल कर आया है उसी जल में स्नान करने के बाद उसी शिव जी को चढ़ाया जा रहा है जो प्रलय का कारण बन रहा है, प्रभु इससे प्रसन्न नहीं बल्कि रूष्ठ हो रहे है। बताते चले कि सीटी विकास खंड़ के जिवती बारीपुर गांव जो पूर्णरूपेश बिंद बाहुल्य गांव है इसी गांव निवासिनी मनियां देवी इन दिनों लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक तरफ जहां मंदिरों-मठों में दलित पुजारी न होने की बात कही जाती है वहीं यह गांव ऐसे लोगों के लिए आईना दिखाने का काम कर रहा है। यहां एक साथ माता सरस्वती सहित राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन, ब्रह्मा विष्णू, हनुमान आदि की छोटी प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई है मजे की बात है कि इस मंदिर का कोई और नहीं बल्कि मनिया देवी ही पुजारी है। मनिया देवी बताती है कि कुछ वर्ष पूर्व स्वप्न में उन्हें प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और उन्हीं की प्रेरणा से मंदिर स्थापना के साथ समाज के दीन हिन गरीबों के दुःखों को हरने का वह काम करती आ रही है। लोगों का कहना है कि मनियां देवी के चैरी पर आसपास के जनपदों के लोगों का भी आना होता है कोई किसी बीमारी से से तो कोई किसी बाधा से परेशान होकर आता है और यहां से स्वस्थ्य और हंसते हुए जाता है। मनिया देवी का कहना है कि जो भी उनके इस चैरी पर सच्चे मन से आता है और प्रभु को पूजता है उसकी सारी बाधायें स्वतः ही दूर हो जाती है उनका दावा है कि अब तक कई लोगों को असाध्य रोगों से छुटकारा भी मिल चुका है। इस मौके पर अजय कुमार, मनोरमा देवी, राधेश्याम बिंद, कोमल प्रसाद, केवटी देवी इत्यादि मौजूद रहीं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger