Ads (728x90)

-प्लंम्बर सेमिनार में अजय कंपनी के ट्रेनिंग मैनेजर ने अमेरिकी तकनीक के बारे में दी जानकारी

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। आज के समय में भवन निर्माण का कार्य काफी सूझबूझ का होने के साथ काफी जटिल भी है। इसमें सर्वाधित महत्वपूर्ण जितना निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता होती है उतना ही महत्वपूर्ण प्लंम्बर का कार्य भी होता है। जिसमें प्रयोग होने वाले सामान यदि टिकाउ होने के साथ-साथ क्वालिटी पर खरे उतरने वाले नहीं है तो क्षति उठानी पड़ सकती है। यह कहना है देश की प्रमुख पाईप निर्माता कंपनी अजय पाईप के टेªनिंग मैनेजर गुलाम नबी का वह रविवार को देर शाम नगर स्थित एक लाॅज में कंपनी की ओर से आयोजित प्लंम्बर सेमिनार मंे जुटे मीरजापुर के प्लंम्बरों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट और उसकी उपयोगिता से लेकर गुणवत्ता पर विशेष तौर से प्रकाश डालते हुए कहा कि अजय कंपनी गुणवत्ता और क्वालिटी के मानकों से कोई भी समझौता नहीं करती है यहीं कारण है कि कंपनी का नाम न केवल लोगों की जुबान पर अदब के साथ लिया जाता है बल्कि अपनी गुणवत्ता और क्वालिटी के बलबूते ही कंपनी ने कई एवार्ड भी हासिल किए हैं। कहा बात मकान बनाने की हो, ऊंचीं बहुमंजिला इमारे या बात हो कंपनी, फैक्ट्री इत्यादि वहां हमारी कंपनी के प्रोडक्ट की धाक देखते बनती है। आज अजय पाईप केवल एक नाम नहीं बल्कि लोगों का पहचान व विश्वास भी बन गया है इसके लिए उन्होंने सभी प्लंम्बरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस उपलब्धि में इनका सबसे बड़ा सहयोग रहा है। जिन्होंने पूरे विश्वास के साथ अपना भरोसा हम पर जताया है। इस दौरान उन्होंने सेमिनार में जुटे शहर के प्लंम्बरों को अमेरीकी तकनीक की जानकारी देते उन्हें विभिन्न कोणों से उपयोग और क्वालिटी को परखने के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर अजय कंपनी के पिछले एक दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी और स्थानीय गोविंद हार्डवेयर स्टोर के प्रोपाइटर गोपाल गुप्ता ने कैसे एक घर में बेहतर प्लंम्बिग सिस्टम लगाया जा सकता है, ताकि घर को पाईप आदि से होने वाले लीकेज से बचाये जाने केे साथ-साथ विभिन्न बारीकियों से अवगत कराते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में बेहतर काम और कंपनी के विकास में मेहनत के साथ जुटे प्लंम्बरों को कंपनी की ओर से पुरस्कृत करते हुए सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी का आभार प्रकट गोपाल गुप्ता ने किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger