Ads (728x90)


-सडकों को गढ्ढामुक्त बनाने पर दिया गया जोर


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। जिला पंचायत सभागार में जिला योजना वर्ष 2017-18 के प्रस्तावित योजना के अनुमोदन के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा शिल्पी कटियार ने की।

इस दौरान परिव्यय के अन्र्तगत कृषि विभाग की योजनाओं हेतु 30 लाख, पशुपालन हेतु 239. 42 लाख, दुग्ध विकास हेतु 130 लाख, वृक्षारोपण एवं वन विभाग की योजना हेतु 300 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 670. 51 लाख, प्राथमिक शिक्षा हेतु 727 लाख, चिकित्सा हेतु 469 लाख, ग्रामीण पेयजल व्यवस्था हेतु 368 लाख, नगर विकास हेतु 97 लाख, समाज कल्याण विभाग हेतु 660 लाख, महिला कल्याण हेतु 127 लाख तथा दिव्यांग कल्याण हेतु 118 लाख सहित अन्य विभाग की योजनाओं हेतु कुल 21340 लाख का परिव्यय अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। सीडीओ उदयराज यादव ने जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वार्षिक जिला योजना के संबंध में विस्तार से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। जन प्रतिनिधियों को कराए जाने वाले विकास कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सडकों को गढ्ढामुक्त किए जाने हेतु कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने आवश्यक कार्यों के संबंध में सुझाव दिए गए। मेंहदी घाट गंगा तट पर मेला आयोजन की उपविधि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में ज्योति कुमार दीक्षित, अपर मुख्य अधिकारी, संजू कटियार, रावेन्द्र सिंह यादव, डीएफओ आरके सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger