Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। इत्र उद्योग को बढावा देने के लिए ठठिया में निर्माणाधीन म्यूजियम पार्क को लेकर यूपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अतर उद्यमियों की बैठक हुई।

बैठक में रणवीर प्रसाद ने परफ्यूम पार्क एवं म्यूजियम की स्थापना के संबंध में उद्यमियों से विचार विमर्श करते हुए जनपद के अतर उद्योग को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बढावा देकर पहुंचाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। कोर कमेटी में दो उद्यमियों एचएन कपूर एवं प्रांजल कुमार के शामिल किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। उन्होंने परफ्यूम पार्क का नाम अतर परफ्यूम एवं बिजनेस पार्क तथा म्यूजियम किए जाने के साथ इण्स्ट्रियल एरिया हेतु 100 एकड भूमि की उपलब्धता कराए जाने के संबंध में आवश्यकता बताई। जिलाधिकारी से इस संबंध मंे विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि इण्डिस्ट्रियल एरिया में गैस, बिजली सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पार्क की स्थापना हेतु 30 एकड भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि परफ्यूम पार्क एवं म्यूजियम में एक परफ्यूम टेस्टिंग सेन्टर एवं एक म्यूजियम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतर एवं परफ्यूम पार्क एक लेवलिंग फैक्टर होगा। इससे अतर एवं परफ्यूम के मूल्य में वृद्धि तथा उत्पादन की बढी मांग पर वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस पार्क की स्थापना से यूको सिस्टम बनेगा तथा इत्र की अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान होगी। बैठक में जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने इत्र उद्यमियों से पार्क की स्थापना के संबंध में विचार विमर्श कर सुझाव प्राप्त कर इत्र उद्योग को बढावा देने पर जोर दिया। विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन ने एरोमा इत्र पार्क में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाने हेतु एडवांस टेक्नाॅलाजी लगाए जाने तथा इसके संबंध में उद्यमियों को जानकारी प्रदान किए जाने के साथ इत्र व्यवसाइयों को टैक्स में छूट की सुविधाएं प्रदान किए जाने का सुझाव दिया। बैठक में फ्रांस की कंपनी के कंसल्टेंट अभिषेक सर्राफ, देवेन्द्र सिंह, वीपी बाजपेई, ओमप्रकाश पाठक, पवन त्रिवेदी, कमल मेहरोत्रा, बच्चा मिश्रा, डा. नदीम अकबर, उप निदेशक एफएफडीसी शक्ति विनय शुक्ला, एपी सिंह व इत्र उद्यमी मौजूद रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger