Ads (728x90)

वसई, हिन्दुस्तान की आवाज,आर आर सीह

वसई जनता सहकारी बैंक द्वारा राज्य स्तरीय"नचिकेत सहकारश्रेष्ठ पुरस्कार" धूमधाम से संपन्न किया गया| यह पुरस्कार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है|
ज्ञात हो कि वसई तालुका में स्थापित वसई जनता सहकारी बैंक की पालघर जिले में विभिन्न शाखाये है| जिले अपनीमें अग्रणी भूमिका निभाने वाली सहकारी बैंक के रूप में वसई जनता सहकारी बैंक का स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता है| बैंक समिति को ओर से राज्य स्तर का बैंक के उत्कृष्ट कार्यों को लेकर विशेष सम्मान दिया जाता है| अब तक इसके द्वारा ५ उत्कृष्ट पुरस्कार देकर लोगों को सम्मानित किया जा चुका है| वसई जनता सहकारी बैंक १० जून को नागपुर में आयोजित ६ठवें कार्यक्रम में "नचिकेत सहकारश्रेष्ठ पुरस्कार" का आयोजन किया गया है| यह पुरस्कार डॉ. विकास आमटे (आनंदवन) के हाथों संस्था के अध्यक्ष महेश देसाई , उपाध्यक्ष संजय (संतोष) देशमुख , संचालक हेमंत कुमार वझे , सुनील वर्तक, जयवंत नाईक और आनंद य. पाटिल को दिया गया| इस अवसर पर संस्था की ओर से पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी सहित सभासद, बैंक ग्राहक और सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया| संस्था की ओर से लोकनेता और विधायक हितेंद्र ठाकुर, महापौर प्रवीणा ताई ठाकुर और नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर आदि के मार्गदर्शन में बैंक अपने कार्यों को सुचारु रूप से कार्यान्वित करने की बात कही गयी|

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger