Ads (728x90)

 
भिवंडी। एम हुसेन ।यूनियन बैंक आफ इंडिया भिवंडी यूनियनबैंक के भिवंडी एटीएम सेंटर पर शातिर ठगों की एक सक्रिय टोली द्वारा नजर से कमजोर एक वृद्ध व्यक्ति के साथ सहानुभूति दिखाकर धोखा धड़ी करके लग भग 65000 रुपए निकाल लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।एटीएम सेंटर पर धोखाधड़ी एवं चोरी की इस अनोखी घटना से शहरियों विशेष रूप से महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों में चिंता और भय का वातावरण बना हुआ है। भिवंडी शहर पुलिस ने यह मामला सायबर सेल के सुपुर्द करके जाँच शुरू कर दी है।दो हफ्ते बीत जाने के बावजूद अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के भुसार मुहल्ला में रहने वाले विल्सन कालेज मुंबई के रिटायर्ड प्रफेसर मुश्ताक अहमद बेग विगत 11 अप्रैल की रात दस बजे मंडई स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम सेंटर पर रुपए निकालने के लिए गए। एटीएम कार्ड मशीन में डालने पर उन्हें स्क्रीन पर "सारी, आय एम अनेबल टु ट्रांजिट मनी" लिखकर आया । वहाँ पर पहले से ही मौजूद ठगों की टोली ने उनके साथ सहानुभूति दिखाते हुए एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर स्वाइप करने का सही तरीका बताया । इसी दौरान चोरों ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और बडी चालाकी से पिन नंबर भी हासिल कर लिया।प्रफेसर बेग के घर चले जाने के बाद चोरों ने सुबह तक कुल बारह बार ट्रांजैक्शन करके लगभग 65000 रुपए निकाल लिए। जब सुबह उनकी आँख खुली तो मोबाइल मेंं दो मेसेज देखकर बेग साहब के होश उड़ गए। इस घटना के संबंध में प्रोफेसर मुश्ताक अहमद बेग ने बताया कि रुपए निकाले गए बारह बार,जबकि मेसेज आए केवल दो बार।दूसरे दिन बैंक मैनजर से मिलकर श्री बेग ने अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। बैंक स्टेटमेंट से पता चला है कि चोरों ने एटीएम कार्ड से पाँच बार में कुल 25000 रुपए की शापिंग की है और सात बार में लगभग 40000 रुपए नकद निकाले हैं। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके ने बताया कि इस पूरे मामले को सायबर सेल के सुपुर्द कर दिया गया है।सी सी टीवी फुटेज की सहायता से जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Blogger