Ads (728x90)

इच्छुक उम्मीदवारों को एन.ओ.सी. जमा करने में छूट रहे हैं पसीने |


भिवंडी। एम हुसेन ।आगामी भिवंडी मनपा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को विविध प्रमाणपत्र देने के लिए खोली गई एक खिड़की योजना में कर्मचारियों व अधिकारियों के आपस में तालमेल न होने से एन ओ सी प्रमाणपत्र मिलने में उम्मीदवारों को भागदौड़ कर एडी से चोटी तक पसीने बहाने पड़ रहे हैं | भिवंडी मनपा में व्याप्त इस प्रकार की निष्क्रियता और मनमानी के लिए उम्मीदवारों ने मनपा आयुक्त व चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. योगेश म्हसे से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है | गौरतलब हो कि भिवंडी महानगरपालिका का चुनाव आगामी 24 मई को होने की तिथि घोषणा की गई है जिसके लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की तरफ से नामांकन भरने के लिए 12 प्रमाणपत्र लेना आवश्यक है | जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को स्वतः का शौचालय होना आवश्यक है | इसी के साथ मनपा की घर पट्टी तथा सभी प्रकार के बकाया कर व संपत्ति कर भरकर एन ओ सी लेना आवश्यक है तथा चुनाव के लिए बैनर, पोस्टर, स्टेज, सभा, वाहन तथा स्थान की एन ओ सी मनपा से लेना आवश्यक होता है | साथ ही पुलिस विभाग से उम्मीदवार का चरित्र प्रमाणपत्र नामांकन के समय जोड़ना आवश्यक किया गया है | उक्त 12 प्रकार के सभी प्रमाणपत्र देने के लिए मनपा तथा पुलिस विभाग ने मिलकर भिवंडी मनपा मुख्यालय की तल मंजिल पर एक खिड़की योजना शुरू की है | एक खिड़की योजना शुरू करने से पूर्व मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे और भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर एक खिड़की योजना की जानकारी देते हुए यह दावा किया था कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अलग – अलग प्रमाणपत्र लेने के लिए अलग – अलग विभाग में जाकर परेशानी न उठानी पड़े इसलिए उम्मीदवार को मनपा की इस एक खिड़की पर निवेदन देने के बाद सभी प्रमाणपत्र 48 घंटे के अन्दर एक जगह से मिल जायेंगे | चुनाव अधिकारी व मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे के सख्त निर्देश के बावजूद भी इस कार्य के लिए नियुक्त किये गए मनपा कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण चुनाव लड़ने के इच्छुक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र हासिल करना टेढ़ी खीर जैसी साबित हो रही है | इच्छुक उम्मीदवारों को एन ओ सी जमा करने के लिए भागदौड़ कर पसीने बहाने पड़ रहे हैं | कड़ी धूप और गर्मी में इस तरह की एक खिड़की योजना सुविधा से वंचित होने पर इच्छुक उम्मीदवारों में नाराजगी व्याप्त है | इसी तरह उम्मीदवारों के चरित्र प्रमाणपत्र के लिए पुलिस विभाग ने ऑनलाइन योजना शुरू की है लेकिन उम्मीदवारों को समय से प्रमाणपत्र न मिलने के कारण ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय, ठाणे शहर का चक्कर काटना पड़ रहा है | उम्मीदवारों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल से मांग की है कि उम्मीदवारों को चरित्र प्रमाणपत्र भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय से देने की सुविधा प्रदान की जाए | सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अभी तक सभी पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला कर कुल 478 से अधिक लोगों ने एन ओ सी के लिए आवेदन पत्र दिया है |

Post a Comment

Blogger