Ads (728x90)

कन्नौज / सौरिख ( शिवम् गुप्ता ) बिमल पुत्र सुरेश कुमार निवासी नगला बक्श ने ठाणे में तहरीर देते हुए बताया कि कल शाम 5:30 पर मेरी माँ सुनीता देवी शौच क्रिया के लिए जा रहीं थी तभी रोड पर आ रही मोटर साईकिल UP 74 E 3024 ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेरी माँ के सर में गंभीर चोट आई थी । तभी गावँ बालों ने मोटर साईकिल चालक को पकड़ लिया। पूछे जाने पर अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी भोजापुर थाना तालिग्राम बताया जो कि मलिकपुर मझूपूर्वा से अपने गावँ बापस जा रहा था।
परिजन चालक को अपने साथ घायल महिला के उपचार के लिए खड़नी किसी प्राइवेट अस्पताल में दिखाया जहाँ से डॉक्टरों ने सैफई के लिए रिफर कर दिया बहाँ इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी।
परिजनों ने आज सुबह थाने में तहरीर भी दी तथा चालक को भी पुलिस के हवाले कर दिया






Post a Comment

Blogger