Ads (728x90)

बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दायर किये जानें की दी चेतावनी। भिवंडी। एम हुसेन । आगामी मनपा चुनाव हेतु प्रकाशित की गई मतदाता सूची की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को लेकर जागरूक नागरिकों व मनपा चुनाव व में उतरने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रदेश चुनाव आयोग एवं मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे व सम्बंधित अधिकारियों से शिकायतों का दौर शुरू है. अनेकोबार शिकायत करने के बाद भी मतदाता सूची में अपेक्षित सुधार न होनें से निष्पक्ष एवं पारदर्शी मनपा चुनाव संपन्न होनें पर शंकाएं की जा रही हैं. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी प्रभाग क्र. 22 की मतदाता सूची की दुरुस्ती न किये जानें हेतु लापरवाह मनपा भू –विभाग लिपिक पंडित भोईर व सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई की मांग प्रदेश चुनाव आयोग एवं मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे से की गई है.
गौरतलब हो कि, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल द्वारा पूर्व माह 18.3.017 से 15.4.017 तक प्रदेश चुनाव आयोग एवं मनपा चुनाव अधिकारी आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि, मनपा प्रभाग क्र. 23 स्थित क्षेत्र हनुमाननगर व ताडाली में रहने वाले लगभग 642 मतदाताओं का नाम मनपा चुनाव लडनें वाले कतिपय क्षेत्रीय राजनैतिक दबंग राजनेताओं के लाभ हेतु प्रभाव व बावस्वरुप मनपा चुनाव मतदार सूची की जिम्मेदारी संभाल रहे मनपा भू-लिपिक पंडित भोईर द्वारा पूर्णतया गलत तरीके से मनपा प्रभाग क्र. 22 स्थित क्षेत्र मानसरोवर, भाग्यनगर की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है जो क्षेत्रीय मतदाताओं के साथ अन्याय एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की दृष्टि से एकदम गलत है. शिकायतकर्ता श्याम अग्रवाल का आरोप है कि, मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे से अनेकोबार शिकायत करने के बावजूद भी मनपा भू-लिपिक पंडित भोईर व सम्बंधित अधिकारी मतदाता सूची में सुधार हेतु जरूरी कदम नहीं उठा रहे हैं एवं मनपा प्रभाग क्र. 22 में गलत तरीके से शामिल किये गये 642 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकाल नहीं रहे हैं. श्याम अग्रवाल नें मनपा आयुक्त डाॅ .योगेश म्हसे से मतदाता सूची संसोधन हेतु तत्काल प्रभाव से जरूरी कदम उठाये जानें की मांग की है अन्यथा लोकतंत्र की रक्षा व चुनावी प्रक्रिया में लापरवाही किये जानें हेतु मनपा अधिकारीयों के विरुद्ध मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किये जानें की चेतावनी दी है.
बता दें कि, आगामी मनपा चुनाव हेतु प्रकाशित मतदाता सूची में हुई भारी अनियमितता को लेकर जागरूक नागरिकों द्वारा 3 याचिकाएं मुंबई उच्च न्यायालय में दाखिल की गई हैं. उच्च न्यायालय द्वारा याचिकाकर्ताओं को सुनवाई की अगली तारीख शुक्रवार 21अप्रैल दी गई है.शहरवासियों की निगाहें उच्च न्यायालय के निर्णय पर टिकी हुई हैं।

Post a Comment

Blogger