Ads (728x90)

 दोपहर में मंदिर का कपाट बंद होने पर जमीन पर बैठ खुलने की प्रतीक्षा करते श्रद्धालु।
मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) चैत्र नवरात्र पर आस्थाधाम आये श्रद्धालुओं की फजीहत उस वक्त देखा जाता है जब मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाता है। दोपहर, शाम व भोर में कुछ घंटे के लिए बंद कपाट से जहां तैनात सुरक्षाकर्मियों में राहत देखी जाती है वहीं घंटो से पहले ही खड़े अपनी बारी की प्र्रतीक्षा में श्रद्धालु राहत पाने के लिए जमीन पर ही बैठ कर समय व्यतीत करते हैं। यह हकीकत न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी मार्ग पर विशेष तौर सेे देखा जाता है। जैसे ही मंदिर का कपाट खुलता है वैसे ही भक्त माता के जय-जयकारे लगाते हुए आगे ही ओर बढ़ते हैं।



Post a Comment

Blogger