विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी के धाम में आयोजित चैत्र नवरात्र मेला सकुशल सम्पन्न होने पर डीएम कंचन वर्मा व पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही स्थानीय पण्डा समाज को अपनी बधाई दी। बुधवार नवमी पर विंध्याचल स्थित प्रशसनिक भवन में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी कंचन वर्मा ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही विधान सभा चुनाव में सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने जिम्मेदारियों के साथ अपने दायित्व को निभाया वही अल्प समय में चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराकर अपने लगन व निष्ठा का परिचय दिया है। डीएम ने चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने मंे स्थानीय पण्डा समाज के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी ने जिस मेहनत व लगन के साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को निर्विघ्न मां का दर्शन व पूजन कराया वह सभी बधाई के पात्र हैं। डीएम ने विंध्य विकास परिषद के सभी कर्मचारियों, भारत समाज सेवक, स्काउट गाइड के बच्चों के साथ ही मीडियाकर्मियों के कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस के साथ ही साथ नगर पालिका, विंध्य विकास प्राधिकरण बिजली विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सभी का अपने दायित्वों व कर्तव्य निष्ठा के बल पर ही यह कार्य सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर डीएम व एसपी ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटों के साथ ही लगे अन्य को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला, नगर मजिस्टेªट चन्द्रप्रकाश, समेत समस्त उपजिला मजिस्टेªट व श्री विंध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पं. राजन पाठक मौजूद रहे।

Post a Comment
Blogger Facebook