Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित सार्वजनिक ई लायब्रेरी का मासिक साहित्यिक कार्यक्रम "क्या पढ़ा आप ने हमें भी सुनाएं "का आयोजन रईस हाई स्कूल के उर्दू बसेरा आडीटोरियम में किया गया।जिसमें रईस ज्यु कॉलेज के दो अध्यापक मक़सूद अंसारी,साजिद अनवर और रफीउद्दीन फकीह हाई स्कूल के अध्यापक ज़ाकिर मोमिन नेअपनी पढ़ी हुई पुस्तकों का सारांश एवं विवेचना प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित थे।मक़सूद अंसारी ने अख़लाक़ हुसैन देहलवी की पुस्तक "फने शायरी",साजिद अनवर ने अरबी भाषा में लिखी पुस्तक के उर्दू अनुवाद"ग़म न कर"और ज़ाकिर मोमिन ने मुज़तबा हुसैन के हास्य व्यंग्य पर आधारित लेख पर अपने विचार प्रस्तुत किये।बता दें कि उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता गण अपनी अध्यन की हुई पुस्तक का श्रोताओं के समक्ष सारांश प्रस्तुत करने के साथ साथ पुस्तक की विवेचना एवं कुछ मुख्य बिंदुओं पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पुस्तकों को पढ़ने के प्रति रूचि एवं जिज्ञासा पैदा करना होता है।इस अवसर पर रईस हाई स्कूल एवं ज्यु कॉलेज के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,चेयरमैन शफी मुकरी,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुखलिस मदु,अब्दुल हसीब जामयी,आमिर सिद्दीकी,अमीरहमज़ा साकिब के अतिरिक्त भारी ख्या में विद्यार्थी,शिक्षक,कवि एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम के आरम्भ में ई लायब्रेरी के इंचार्ज सादिक़ अंसारी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि,एवं हास्य व्यंगकार मोहम्मद रफ़ी अंसारी ने किया। सूफिया मोमिन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

Blogger