भिवंडी । एम हुसेन । भिवंडी महानगर पालिका के प्रभाग क्रमांक ४ में के सहायक आयुक्त पद पर कार्यरत सुनील भालेराव को नागपुर विद्यापीठ द्वारा डाक्टरेट की उपाधि दी गई है। सुनील भालेराव को डाक्टरेट की उपाधि मिलने से भिवंडी के बुध्दिजीवी वर्ग के सहित बहुजन समुदाय में अपार खुशी छाई हुई है । बतादे कि भालेराव ने पीएचडी के लिये नागपुर विद्यपीठ में " त्रिपिटक साहित्य में बौद्ध धर्म पर विश्लेषणात्मक अध्ययन " पर रिसर्च कर अपनी प्रस्तुति पेश की थी । जिसके लिये भालेराव ने नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अध्ययन व बुध्दिष्ठ स्टडीज़ PWS महाविद्यालय के मुख्य संचालक डॉ. बालचंद्र खांडेकर के मार्गदर्शन व सहयोग से बडी उपलब्धि प्राप्त किया । विज्ञान विषय से स्नातक करने के बाद नौकरी करते हुये कामगार कायदा MLS , LLB , MA पाली ,स्थानीय निकाय संस्था ( गवर्नमेंट ) पद में दक्षता प्राप्त किये हैं ।भालेराव ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि अपने समाज का समग्र विकास कैसे हो इसी को लक्ष्य मानकर मैं सतत् ज्ञानार्जन करते हुये शिक्षण ग्रहण कर रहा हूँ । जिसके लिये भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ,उपायुक्त अनिल डोंगरे , पानी आपूर्ति अभियंता लक्ष्मण गायकवाड ,आर पी आई (A) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सावंत , सेवानिवृत्त अधिकारी अच्युत जाधव , प्रा . डॉ. सचिन सादरे ,टी वी 9 के वरिष्ठ पत्रकार संजय भोइर आदि मान्यवरों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook