मुंबई ( संवाददाता ) मुंबई में प्रत्येक वर्ष अस्वच्छता, दुर्गंधी, मच्छरों की, उत्पत्ती बड़े पैमाने पर होने से बीमारी फैलते रहती है. इसपर उपाय किये जाने के लिए कुर्ला एल विभाग के 16 वार्ड में मानसून के पहले मध्ये विशेष स्वच्छता मुहिम हाथ मे लेकर कुर्ला कचरामुक्त किये जाने का संकल्प किया यह जानकारी एल विभाग के प्रभाग समिती अध्यक्ष दिलीप लांडे ने दिया. कुर्ला एल विभाग स्थित वार्ड क्रमांक 156 से 171 इन 16 वार्ड में 6 अप्रेल से 1 जून इस समयावधि में वार्ड के दो चरण में कचरा मुक्ती का संकल्प किया है. उसके लिए प्रत्तेक वार्ड में 3 दिन विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा. कचरामुक्ति के इस अभियान में घनकचरा व्यवस्थापन, किटकनाशक फौवारा, परिरक्षण विभाग आरोग्य विभाग तथा पालिका के अन्य विभाग शामिल होने वाले है. यह विशेष स्वच्छता अभियान सफल करने के लिए सभी पार्टी के नगरसेवक अपने वार्ड मे अभियान सफल करने के लिए प्रयास करेंगे इस अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिको का सहभाग भी महत्वपूर्ण है यह लांडे ने कहा.
Post a Comment
Blogger Facebook