Ads (728x90)

जिगना-गैपुरा के मध्य टूटी पटरी को ठीक करते श्रमिक।

टूटी पटरी पर गुजरी मालगाड़ी बाद युवक की पड़ी नजर

मीरजापुर ( आशीष तिवारी ) स्थानीय थाना क्षेत्र में इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे लाइन पर मंगलवार को जिगना व गैपुरा के मध्य जासा बघौरा गांव के पास टूटी पटरियों के चलते एक गंभीर हादसा होते-होते बच गया। ज्ञात हो कि उक्त रेलवे लाइन की ओर से अमृतलाल नामक व्यक्ति गुुजर रहा था कि डाउन लाइन मार्ग पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। उसकी निगांह जब पटरी पर पड़ी तो वह टूट पटरी देख चैंक गया। तब तक दूसरी मालगाड़ी उसी लाइन पर आती देख। व्यक्ति हवा मे लाल रूमाल लहराते पटरी पर दौड़ने लगा। यह देख चालक ने गाड़ी को रोक दी। टूटी पटरी की जानकारी जैसे ही जिगना व गैपुरा रेलवे स्टेशन मास्टर को िमिली कि हड़कंप मच गया। यह तो गनीमत रहा कि गुजर रही मालगाड़ियों की रप्तार धीमी थी अन्यथा किसी बड़े घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ ही देर बाद इसी रूट पर महानगरी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। जैसे ही पता चला कि पटरी टूटी हुई है कि महानगरी एक्सप्रेस को गैपुरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। टूटी पटरियों को देख रेलवेे कर्मचारी भी सकते में पड़ गये उनका कहना था कि यदि कोई तेज गति से गाड़ी गुजरी होती तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। भारी संख्या में श्रमिको ने लग कर टूटी पटरियां ठीक की तत्पश्चात तीन बजकर चालिस मिनट पर महानगरी एक्सप्रेस को गतंव्य दिशा की ओर रवाना किया गया।







Post a Comment

Blogger