Ads (728x90)

मध्यप्रदेश ( अविनाश गोस्वामी ) मुरैना जिले के जौरा कस्बे में श्रीमद्भागवत कथा का विशाल आयोजन किया गया है को कि 2अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलेगा।

जो कि श्री श्री 108परम आदरणीय अन्तराष्टीय सन्त अरबिन्द जी महाराज जी के मुखार विन्द से सुनाया जा रहा है।
उनको सुनने के लिए अन्य जिलो से भी लोग पधार रहे हैं व् सैकड़ो की संख्या में लोग प्रति दिन पहुँच रहे है मुख्य अतिथि बृजमोहन शर्मा जी व् जौरा से भाजपा बिधायक सूबेदार सिंह रजौधा जी ने भी आरती कर भगबत कथा का भी आनंद लिया।

कल भगबत कथा का समापन है उसके बाद 9 तारीख को भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमे दूर से लोग प्रशाद ग्रहण करने आएंगे जिसमे आप सभी भी सादर आमंत्रित हैं

Post a Comment

Blogger