Ads (728x90)

जिला पंचायत सभागार में प्रेसवार्ता करते शिखर प्रशिक्षण की सदस्या संध्या

मीरजापुर  ( संतोष गिरी/अशीष तिवारी ) जिला पंचायत सभागार में शिखर प्रशिक्षण द्वारा शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुस्कान परियोजना के तहत अब तक के किये गये कार्यो व बालिका शिक्षा अभियान की सफलता पर व चुनौतियों को प्रस्तुत किया गया। वार्ता के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए संध्या ने बताया कि अभियान की शुरुवात सिटी विकास खण्ड के महेंवा गांव के अलावा पहाड़ी विकास खण्ड के छटहां , राजगढ़ विकास खण्ड के धनसिरिया, हलिया ब्लाक के निवावल गांव से किया गया। चलाये गये अपने अभियान के दौरान हम लोगो ने स्कूल के बच्चों व उनके अभिभावको के साथ बैठकें आदि करने के साथ ही गांवों में रैलियों का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन बच्चों को चिन्हित किया गया जो गांव में स्कूल होने के बावजूद वे स्कूल का मुंह आज तक नहीं देख पाये। उन्होंने बताया कि कुल 58 ड्राप आउट एवं 27 बच्चों को चिन्हित किया गया जिनका नाम स्कूलों में कराया जाना है। इस मौके पर कोन विकास खण्ड के हरसिंपुर गांव के राजेन्द्र यादव ने बताया एसएमसी की बातों को स्कूलो में महत्व नहीं दिया जाता। जिससे शिक्षा के अधिकार से वंचित बच्चों को तलाशने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मिल रही चुनौतियों को गंभीरता से लेेते हुए संध्या ने बताया कि शिक्षा से वंचित बच्चों को हर हाल में तलाश कर उनके अधिकार दिलाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारें शिक्षा व्यवस्था के नाम पर प्रत्येक वर्ष करोड़ो रुपये बर्वाद तो कर रही है पर आजादी के इतने वर्षो बाद भी बच्चों को उनका वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी कई विकास खण्डो में स्थित ग्राम पंचायतों में बच्चे स्कूल होने के बावजूद मुंह तक नहीं देख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें स्कूलों में बैठे लोगों का क्या दोष दिया जा सकता है अधिकांश बच्चे या तो अपना या अपने परिवार के साथ दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा से वंचित बच्चों को चिन्हित कर उनका अधिकार दिलाया जायेगा।


पहाड़ी के भगेसर गांव में निकाली मतदाता जागरुता रैली

मीरजापुर। पहाड़ी विकास खण्ड के भगेसर स्थित माॅडल प्राथमिक विद्यालय से लेखपाल शिवगोविंद दुबे के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। निकाले गये मतदाता जागरुता रैली में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रैली पैड़ापुर, कातोपुर होते हुए विभिन्न बस्तियों से होकर गुजरी इस मौके पर एएनएम, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा के अलावा ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger