Ads (728x90)

प्रेसवार्ता के दौरान वाहन चोरो का खुलासा करते एसपी कलानिधि नैथानी
मीरजापुर ( संतोष गिरी/अशीष तिवारी )
  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व मंे चुनाव परिप्रेक्ष्य में संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अन्र्तजनपदीय चार अदद मोटर साईकिल बरामद करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तीन अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। विदित हो कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा अजय श्रीवास्तव व प्रभारी चैकी नटवां विजय प्रताप सिंह तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गैंग सेम्फोर्ड स्कूल के पास स्थित पुलिया के पास वाहन की खरीद फरोख्त के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस दल उक्त पुलिस के पास जा धमकी। वहां एक मोटर साईकिल पर बैठे एक अभियुक्त को दबोच लिया। साथ खड़े तीन अन्य अभियुक्त खराब रास्तों के कारण भागने में सफल रहे। मौके पर पुलिस ने चार अदद मोटर साईकिल बरामद किया। विस्तार से हुए पूछताछ के दौरान जद में आये अभियुक्त ने अपना नाम विपीन पाण्डेय उर्फ विष्णुदत्त पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी विरौरा थाना विंध्याचल का निवासी बताया। उसने पुलिस को बताया कि मेरे साथी राकेश मौर्य, अखिलेश शुक्ला, सत्यप्रकाश पाण्डेय सभी निवासी माण्डाखास थाना माण्डा जनपद इलाहाबाद के साथ मिलकर इन चारो गाड़ियों को मीरजापुर शहर के विभिन्न स्थानों से चुराया था। शुक्रवार को पुलिस लाइन्स के मनोरंजन सदन में हुई प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी टीम को पुरस्कृत करते हुए शेष फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

Post a Comment

Blogger