Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) भिवंडी तालुका के अनगाँव स्थित फोरशाचा पाढ़ा की अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने से कंपनी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई है | संयोगवश अग्निकांड के दिन छुट्टी का दिन होने से इस भीषण अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि न होने की जानकारी मिली है | प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी ग्रामीण भाग अंतर्गत अनगाँव के पास आदिवासी फोरशाचा पाढ़ा स्थित अगरबत्ती तथा तिल का तेल से माल तैयार करने वाली पीताम्बरी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. में रात के समय अचानक आग लग गयी | सूत्रों के अनुसार कंपनी में माल तैयार करने के लिए ड्रमों में केमिकल तथा आयल भरकर रखा हुआ था | आग लगते ही तेल व केमिकल के ड्रमों में आग पकड़ने के कारण आग पूरी कंपनी में फ़ैल गयी और विकराल रूप धारण कर ली | जिसके कारण कंपनी में लाखों रुपये का नुक्सान हो गया | आग की सूचना मिलते ही भिवंडी अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक कंपनी का ज्यादातर माल व मशीनें जलकर राख हो गई थी | सूत्रों के अनुसार उक्त कंपनी में 150 महिला व 50 पुरुष काम करते थे | संयोगवश आग लगने की घटना के दिन साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण कोई भी मजदूर कंपनी में काम पर नही था, जिसके कारण बड़ी जनहानि की घटना टल गई | भीषण अग्निकांड के कारण कंपनी के जलने से क्षेत्र के सैकड़ों आदिवासी मजदूरों की रोजी रोटी छिन गई | अपुष्ट सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि कंपनी के पास वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिसमे से निकली चिंगारी के कारण कंपनी में आग लगी | स्थानीय पुलिस ने अग्निकांड का मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है

Post a Comment

Blogger