Ads (728x90)

आगरा, ताजनगरी में रिकॉर्ड मतदान हुआ, पांच बजे तक पोलिंग बूथ पर लाइन लगी रही। इस बार 63 .94 प्रतिशत मतदान हुआ, पिछले विधानसभा में आगरा में 61 फीसद मतदान हुआ था। शनिवार सुबह से ही युवाओं और महिलाओं में वोट डालने के लिए उत्साह था , घूंघट में महिलाएं पहुची और युवा वोट डालने के बाद सेल्फ़ी ले रहे हैं। पहले एक घंटे में आठ बजे तक 5 फीसद मतदान हुआ है। पहले दो घंटे में नौ बजे तक 14 फीसद मतदान हुआ है।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया । शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस बार 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिले के 32.42 लाख से अधिक मतदाता 3411 बूथों पर अपने मत का प्रयोग करेंगे। आगरा की नौ विधानसभा में कुछ इस तरह से रही वोटिंग
एत्मादपुर ,67.76 प्रतिशत
आगरा केंट,59.90 प्रतिशत
आगरा दक्षिण,61,39 प्रतिशत
आगरा उत्तर,57,83 प्रतिशत
आगरा ग्रामीण,63,12 प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी,69,03 प्रतिशत
खेरागढ़,65,68 प्रतिशत
फतेहाबाद,70,86 प्रतिशत
वाह ,60,23 प्रतिशत
इस बार सबसे अधिक प्रत्याशी दक्षिण विधानसभा सीट पर हैं। यहां 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होने के कारण हर बूथ पर दो ई वी एम लगाई गयी हैं। इतना ही नहीं, दक्षिण और छावनी क्षेत्र के मतदाता वी वी पैट के माध्यम से अपने वोट डाले जाने की पुष्टि की । वी वी पैट पर संबंधित मतदाता की पर्ची दिखाई दी । इसमें उसने किसे वोट किया है इसका जिक्र था । वह इस पर्ची को देख सकते थे निकाल नहीं सकते ।
फोटो - कांग्रेस उम्मीदवार नज़ीर अहमद अपनी फैमली के साथ
फोटो - आसरे क़दीमा अफसर इंजिनियर मुनज़्ज़र अली अपनी अहलिया के साथ वोट के हक़ के इस्तेमाल के बाद सेल्फ़ी लेते हुए

Post a Comment

Blogger