घाटकोपर पश्चिम स्थित वॉर्ड क्रमांक १२७ से काँग्रेस पार्टी से केतन शाह चुनाव लड़ रहे है. केतन शाह को पार्टी से उम्मीदवारी मिलने के बाद स्थानिक काँग्रेस कार्यकर्ताओ में बड़े पैमाने पर स्वागत किया जा रहा है. शुक्रवार को इंदिरा नगर, सेवा नगर, जनता नगर, दत्तात्रय नगर, गेलडा नगर, उत्कर्ष सदन चाळ, काजोरोलकर सोसायटी, कातोडी पाडा इन विभाग में पदयात्रा निकालकर अपला प्रचार किया. उक्त अवसर पर काँग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़े संख्या उपस्थित थे,
Post a Comment
Blogger Facebook