Ads (728x90)

विरार (आर आर सिह) वसई-विरार शहर महानगर पालिका  अंतर्गत प्रभाग समिति (एफ) कार्यलय प्रल्हार के कर निरीक्षक और लिपिक को पालघर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने 19 हजार रूपये लेते हुये रँगेहाथ धरदबोचाने का मामला सामने आया है ।(ACB) की शिकायत पर वालीव पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुटी है।
बतादे की शिकायतकर्ता ने अपने घर की घरपट्टी लगाने हेतु दिसंबर 2015 को लिखित आवेदन मनपा कार्यलय पेलहार में दिया था। कर विभागीय अधिकारी ने पहले (एल टी बी ) भरने की बात कही। उसी महीने में घर मालिक ने उक्त कार्यलय में नकद 6700 रूपये का भुगतान किया। कुछ समय बीत जाने के बाद घर मालिक ने अपनी घरपट्टी के बारे में पूछताछ करने पर कर निरीक्षक अधिकारी ने  जल्द काम करने की एवज में 20 हजार रुपयों की मांग की गयी। जिसकी शिकायत पालघर स्थित एन्टी करप्शन ब्यूरो को 30 दिसंबर 2016 को लिखित शिकायत की।इसी आधार पर सोमवार 2 जनवरी के दिन दोपहर 1 बजे के आसपास  मनपा के पेल्हार कार्यलय में 19 हजार रूपये नकद रिश्वत लेते हुये एन्टी करप्शन ब्यूरो  ने कर निरीक्षक प्रदीप परशुराम पाटील 54 वर्षीय,निवास सातिवली, तालुका वसई व् लिपिक (ठेका कर्मचारी) महेश दिनकर  पाटील (26) वर्षीय निवास भिनार गांव तालुका वसई को रँगेहांथो धरदबोचा है। पकड़े गये दोनों को एन्टी करप्शन ब्यूरो क्षेत्र के वालीव पुलिस स्टेशन को सौप दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुटी है। मामले की जाँच एन्टी करप्शन ब्यूरो के पुलिस उप अधिक्षक अजय आफळे कर रहे है।

Post a Comment

Blogger