Ads (728x90)

मुंबई  –  छत्रपती शिवाजी टर्मिर्नस(सीएसटी) इमारत में जिस तरह रोशनाई होती है उसी तरह मनपा के ऐतिहासीक इमारत पर रंगीत रोशनाई योजना करने का निर्णय मनपा ने लिया है। इसके लिए लगभग सवा आठ कोटी रूपये का खर्च किया जायेगा ।
बुधवार १४ दिसम्बर को स्थायी समिती में यह प्रस्ताव मंजुरी के लिए पेश किया जाएगा। 
मनपा के मुख्य इमारत की खूबसूरत करने वाली   रंगीन रोशनाई की  योजना करने के संदर्भ में मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने मंजुरी दी हैं।
इस प्रकल्प के व्यस्थापन सल्लागार तौर पर आभा नारायण लाभा असोसिएटस की नियुक्ती की गई हैं।पालिका मुख्यालय की पुरानी और विस्तारीत इमारत के मुख्य हिस्से पर भाग पर अलगअलग रंगछटाओ की रोशनाई की  योजना करने के लिए टेंडर मंगाये गये थे। मेसर्स वॉच डॉग सिक्युरिटी की कम दर पर टेंडर प्राप्त हुए है । उन्हें ठेका  देने के मंजुरी किये जाने  के लिए यह विषय स्थायी समिती के सामने रखा गया है। इस काम की देखभाल और मरम्मत की जिम्मेदारी पाच साल की है और यह जिम्मेदारी ठेकेदारों की है। इसके साथ मनपा इमारत के आलावा  सर फिरोजशहा का पुतला भी प्रकाशमान किया जायेगा, सॉफटवेअर प्रोगामिंग के मदद से विद्युत दिये का चक्रीय पध्दती से रंग बदलता रहेगा।

Post a Comment

Blogger