Ads (728x90)

एजेंट व उसकी सहयोगी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
भायंदर (राधेश्याम सिंह) मिरारोड़ के पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों के साथ ठगी के मामले में अब तक पोस्ट ऑफिस के तीन लोगो को निलंबित कर दिया गया है ।जबकि एजेंट और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । डाक घर में बचत योजना के तहत कई योजनाएं है, जिसमे किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, वरिष्ठ नागरिक वचत योजना, भविष्य निधी खाता इस तरह की अनेक योजनाये है ।इस योजना के नाम पर  एजेंट  सिमा गोंड ग्राहकों के घर घर जाकर उनसे  पैसे लेकर पोस्ट ऑफिस में जमा करने के नाम पर वसूली करती थी । और ये महिलाएं  को इस बात की जानकारी थी। कि जिन ग्राहक से  वह पैसा पोस्ट ऑफिस में  जमा करने के लिए लेते है ये लोग पोस्ट ऑफिस में नही जाते थे  ।इसका फायदा उठाकर ये डॉक घर में इन योजनाओं के नाम पर  पैसे वसूलकर अपने पास रखती थी। इसके अलावा जिसका उन लोगो ने  सही तरीके से खाता खोला था। उनकी मियाद पूरा होने के बाद अधिकारियों से मिलकर ग्राहक के हस्ताक्षर करवाकर पैसे खुद निकाल लिया करते थे ।इन महिलाओं के पास  पोस्ट आफिस के सभी असली काजग पत्र थे। जो खाता खोलने या पैसा जमा करने के बाद वह ग्राहकों को देती थी। इससे किसी को शक भी नहीं होता था । डॉक घर की एजेंट सीमा गोड़े उसकी सहायिका फरजीन शेख व् डॉक घर के पोस्ट मास्टर विलाश महाडिग, क्लार्क हेमा पाटिल, क्लार्क पुनीत शेट्टी को निलंबित कर दिया गया है ।जबकि एजेंट सिमा गोंडे और उनकी सहायिका फरजिन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार करके मामले की जाँच कर रही है ।

Post a Comment

Blogger