भिवंडी( एम हुसेन) मनपा प्रशासन व प्रभाग सभापति आदि की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र वासी नागरी सुविधाओं से वंचित है। गौरतलब हो कि मनपा प्रभाग क्रमांक 5 अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 9 गुलजार कोल्ड्रिंक हाउस के पास, खडकरोड, क्लासिक प्लाजा के बगल की बिल्डिंग आदि रहवासी क्षेत्र होने के बावजूद यहां रास्ते पर कांदा विक्रेताओं द्वारा कांदा भरी गोनी रखी जाती है जिसकारण रास्ते में लगाया गया पेवर ब्लाक अधिकांश टूट गया है और नाला, रास्ता व ड्रेनेज लाइन की सही ढंग से साफ सफाई नहीं होने कारण हर समय मलयुक्त पानी का रिसाव रहता है। इसी प्रकार पीने के पानी की आपूर्ति उक्त क्षेत्र में आज भी सप्ताह में तीन दिन तक खंडित रहती है और जब रात्रि 8 बजे के समय आपूर्ति मनपा द्वारा होती है तो शुरू होने के काफी समय तक मलयुक्त पानी आता है और स्वच्छ पानी लगभग केवल आधा घंटा ही आता है उक्त सभी गंभीर कारणवश क्षेत्र वासी काफी परेशान हैं और अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारी के बढते प्रकोप से भी त्रस्त है। ज्ञात हो कि इसी वार्ड क्रमांक 9 के नगरसेवक महेंद्र उर्फ बंडू देहरकर हैं जो प्रभाग क्रमांक 5 के सभापति भी हैं इसके बावजूद वार्ड क्रमांक 9 के रहवासियों को उक्त प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडरहा है। इन समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र वासी डॉ एस ए कादिर उपाध्यक्ष भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मनपा आयुक्त से भेंटवार्ता करने के लिए मनपा मुख्यालय पहुंचे परंतु मनपा आयुक्त के अनुपस्थित होने के कारण मनपा मुख्यालय में ज्ञापन जमा कर समाधान की मांग की है।
Post a Comment
Blogger Facebook