Ads (728x90)

मुंबई (मोहम्मद मुकीम शेख )महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोगने बेस्ट उपक्रम को सन 2016 से  परिवहन नुकशान  (टीडीएलआर) न वसूले यह  आदेश दिया है . उसके बावजूद  2016 में अप्रेल से सितम्बर तक   बेस्टने परिवहन नुकशान  कर ग्राहको के पास से वसूल किया है. कर के नामपर  वसूल की गयी रक्कम बेस्ट उपक्रम को ग्राहको को वापस लौटाना पड़ेगा पहले से ही  आर्थिक संकट में रहने वाली  बेस्ट के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा होने वाला है.
बता दे की महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग ने बेस्टको परिवहन नुकसान कर वसुल करने के लिए मना किया है लेकिन  'व्हिलिंग चार्ज' विद्युत् वितरण का  खर्च वसूल किये जाने की  अनुमती मिली है . भविष्य में  टाटा को अपली व्यवस्था इस्तेमाल करने के लिए देने का समय आनेपर  बेस्टपर को  'व्हिलिंग चार्ज' से बेस्टको टाटाके पास से विद्युत्  वितरण खर्च वसूल कर सकेगी. मात्र महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोगने बेस्टको विद्युत् वितरण खर्च के लिए पर्याय दिया है फिर भी  बेस्टने इसके पहले वसूले गए  परिवहन नुकसान का रुपया कैसे   ग्राहको को वापस लौटाएगी  ? बेस्टको यह रुपया मार्च 2016 तक वसूल किये जाने की अनुमति होने पर किस आधारपर  प्रशासनने यज कर वसूली किया यह  प्रश्न समिती सदस्य कॉंग्रेसके रवि राजा व मनसेके केदार होंबाळकर ने सभा में पूछा. बेस्टने परिवहन नुकशान जे नामपर ग्राहको के पाससे 3195 करोड़  रुपये वसूल किया है यह सभी  पैसे ग्राहको को वापस लौटाना पड़ेगा.

Post a Comment

Blogger