भायंदर (राधेश्याम सिंह ) मिरा भायंदर महानगर पालिका के पेंणकर पाड़ा के स्कूल में समाज सेवक ने डॉ ए, पी, जे,अब्दुल कलाम के जयंती दिवस पर अनेक विषयों की 100 पुस्तक को बच्चो में बांटा गया
मिरा भाईंदर महापालिका के पेणकर पाडा स्कूल क्रमांक १४ में डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जयंती
दिन पर समाज सेवक अविनाश सूर्यवंशी, सामाजिक कार्यकर्त्या श्रद्धा नारकर, स्कूल की मुख्याध्यापिका, शिक्षक व विद्यार्थी उपलब्ध थे ।बच्चो को जो पुस्तके बाटी गई ।उसमे योग,पंडित जवाहर लाल नेहरू ,डॉ बाबा साहब अम्बेडकर , अनेक खेल व डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सहित अन्य विषयों पर 100 पुस्तक पालिका के स्कूल क्रमांक 14 में विद्यार्थियों को दिया गया ।बच्चो को पुस्तक अलग अलग विषय में इसलिए दिया गया ताकि बच्चो को हर क्षेत्र में ज्ञान मिले ।और डॉ अब्दुल कलाम के जीवन शैली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिल सके ।
दिन पर समाज सेवक अविनाश सूर्यवंशी, सामाजिक कार्यकर्त्या श्रद्धा नारकर, स्कूल की मुख्याध्यापिका, शिक्षक व विद्यार्थी उपलब्ध थे ।बच्चो को जो पुस्तके बाटी गई ।उसमे योग,पंडित जवाहर लाल नेहरू ,डॉ बाबा साहब अम्बेडकर , अनेक खेल व डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सहित अन्य विषयों पर 100 पुस्तक पालिका के स्कूल क्रमांक 14 में विद्यार्थियों को दिया गया ।बच्चो को पुस्तक अलग अलग विषय में इसलिए दिया गया ताकि बच्चो को हर क्षेत्र में ज्ञान मिले ।और डॉ अब्दुल कलाम के जीवन शैली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिल सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook