Ads (728x90)

जस्टलाईकन्यू ने हासिल किया 5 लाख डॉलर का निवेश

मुंबई, 21 सितंबर  2016: प्रगति की राह पर एक और बड़ा कदम लेते हुए प्रीमियर स्मार्टफोन रिपेयर ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म जस्टलाईकन्यूडॉटइन (justlikenew.in) ने लैट्सवेंचर डॉट कॉम से 5 लाख डॉलर की पूंजी प्राप्त की है। यह स्टार्टअप देश में स्मार्टफोन रिपेयर इंडस्ट्री में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने के लिए तैयार है जिसके तहत यह 10,000 से ज्यादा स्मार्टफोन रिपेयर सेवाओं को अपने प्लैटफॉर्म पर लाएगी। फंडिंग के नए दौर में कंपनी ने माइंडट्री के कार्यकारी चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार नटराजन और ऑरेकल इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री संदीप माथुर जैसे जानेमाने ऐंजल निवेशकों से धन प्राप्त किया है। इनके अलावा सीड फंडिंग राउंड में पहले निवेश कर चुके इंडिगो कंसल्टिंग के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री विकास टंडन तथा कैपिलरी टेक्नोलॉजीस के सीईओ श्री अनीश रेड्डी ने भी दोबारा निवेश कर के जस्टलाईकन्यूडॉटइन के मजबूत बिजनेस मॉडल पर अपना भरोसा कायम रखा है।

जस्टलाईकन्यूडॉटइन के सह-संस्थापक अजित पाणिग्रही ने इस फंडिंग पर कहा, ’’अपने लांच के बाद से जस्टलाईकन्यूडॉटइन को जो प्रतिक्रिया मिली है हम उससे बहुत ही खुश हैं और यह इस तथ्य से साबित होता है कि हमें 1.5 गुना ओवरसबस्क्राइब किया गया है। लैट्स वेंचर के निवेशकों ने हमारे मॉडल में बहुत भरोसा जताया है। विकास टंडन व अनीश रेड्डी हमारे साथ सीड फंडिंग राउंड से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस राउंड में भी निवेश किया है, विकास की अगुआई में हुई इस फंडिंग से यह पता चलता है कि वे हमारे ऑपरेशंस और बिजनेस मॉडल में संभावनाएं देख रहे हैं। भारत में 2020 तक स्मार्टफोन मालिकों की तादाद करीबन 70.2 करोड़ हो जाएगी इसलिए आफ्टर-सेल्स रिपेयर के क्षेत्र में हमारे सर्विस नेटवर्क के लिए भारी संभावनाएं मौजूद हैं। हमें यकीन है कि ऑनलाइन आधारित रिपेयर सेवाओं को अपनाने की रफ्तार भविष्य में भी बढ़ती रहेगी।’’

Post a Comment

Blogger