Ads (728x90)

नाले का किचड किसने खाया?
महापालिकाको आर्थिक फसाए जाने का खुलासा

दोषी ठेकेदारो  और अधिकारीयोपर फौजदारी कार्यवाही कर नुकशान की  वसूली करो -  विधायक अ‍ॅड आशिष शेलार
मुंबई/ संवाददाता
मुंबईके नालेसफाईके  कामोकी जाच हो यह  मांग  भाजपाने  किया   और इसकी सच्चाई सामने आई है    पालिका आयुक्तने   नालोके काममें ७० प्रतिशत  अनियमता हुवा है यह कहते  अपनी  रिपोट  स्थायी समितीमें पेश किया  है. इस  रिपोटमें  महापालिकाको  बढे पैमाने पर आर्थिक  धोकाघडी  होने की गंभीर बात खुलने से इस प्रकरणके दोषी अधिकारी और  ठेकेदारोपर  फौजदारी कारवाई  कि जाए. महापालिकाके  हुए नुकसानकी  वसुली संबंधीतो के पाससे किया  जाए. यह मांग विधायक अ‍ॅड आशिष शेलार ने किया है.

गौरतलब  है की  मुंबईमें  बरसात  सुरू होतेही प्रत्येक वर्ष     नालेसफाईका विषय चर्चामें  आता है.इस वर्ष बरसात  सुरू    होने के पहले   सबसे  पहले  विधायक अ‍ॅड आशिष शेलार ने मुंबईके दोनो  
उपनगरके नालेसफाईकी  निरिक्षण कर कामोमें  अनियमिता  होने का शंका जताया था . इसकेबाद उन्होने पालिका आयुक्त अजोय महेता से मुलाकात कर चाच की मांग किया . व  विधानसभाके  बजट  अधिवेशनमें इस विषयपर हुए  चर्चापर  उत्तर देतेहुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी महापालिका आयुक्तके  निगरानीमे इस  विषयकी
जाच  किए जाने  का निर्देश दिया था. उसकेअनुसार आयुक्तने  जाच कमेटी गठीत कर     उसका  सविस्तर रिर्पोट  गुरूवारको स्थायी समितीमें पेश किया है.

इस रिपोट में अत्यंत गंभीर मामला जाच समितीने खुलासा किया है जिसमे  महापालिकाको आर्थिक धोकाघडी ठेकेदारो द्वारा किया गया दिया यह नजर आया  है. ३२ ठेकेदारोने किचड भरकर लेजाने वाले वाहनोके ५७,५६१ वाहन  फेरीके लिए  प्रयोग किए गये लगभग  २३,८०० लॉगशीटमें   डायरीके साथ जोडेगए व्हीटीएस प्रपत्रोकी  सुचना और वजनकाटा रसीदकी जानकारी कमप्युटर में लिखाया गया था इसमे भी फसाया गया है  इस  समिती को नजर आया है  किचड भरकर लेजाने वाले वाहनो   के फेरीमे भी  पालिकाको  फसाए जाने का प्रयास हुवा है ठेके शर्तो  को भी भंग किया समितीको नजर आया है,  तथा किचडका वजन जिस काटेपर   किया गया  उसकी रशिद ठेकेदार नहि दे सके. एकही लॉगशीटपर एकसे अधिक  फेरिया दिखाया जाता है  इस तरह असंख्य गंभीर मामलो का खुलासा हुवा है. इस जाच में  किचड भरकर ले जाने वाहनो का  ७० प्रतिशत पैâरिया गलत दिखाया गया है किचड कहा फेका, किचड के नापजोक के बारेमें पुरा घोटाला किए जाने का खुलासा हुवा है. इसमे बडे पैमानेपर  भ्रष्टाचार हुवा सच्चाई अब सामने आई है.

आयुक्तने  पुरी  जाच कर पुरी  सच्चाई  जनता के बिच खुलासा  किएजाने पर  विधायक अ‍ॅड आशिष शेलार ने आयुक्तका आभार मानते हुए  दोषींपर कारवाई किएजाने की  भूमिका लिया है  . तथा जाच  समिती द्वारा सुझाये गए उपाययोजनां पर विचार करे  यह विधायक  अ‍ॅड आशिष शेलार ने कहा है.

Post a Comment

Blogger