आरोग्य समिती समिती अध्यक्ष को फिल्म सिटी की चिंता
संवाददाता
मुंबई/ बरसात के समय मानसुनी बिमारी पैâलती है.फिल्म सीटी के भितर डेग्यू, मलेरीया की संख्या अधिक होती है. २४ घंटा इस जगह कर्मचारीयों द्वारा काम करने के चलते पहले चपेट में आजाते है. पिछले वर्ष एक कर्मचारी की मृत्यू हुयी.इसलिए इस जगह पहले सवास्थ चेकअप करे, इस तरह का आदेश सार्वजनिक आरोग्य समिती अध्यक्षा सुनिता यादव ने दिया. मानसुनपूर्व आज पालिका मुख्यालय समिक्षा बैठक लिया. मुंबईकरो से अधिक चिंता अध्यक्षा को फिल्म सिटी की अधिक चिंता सता रही है।
गौरतलब है की प्रत्येक वर्ष बरसात के समय मानसुनी बिमारी से मुंबईकर परेशान होते है. इसलिए बरसात के पहले जोरदार तैय्यारी की शुरुआत मनपा किया है.रास्ते, नालियो सहित सवास्थ के बारे में समीक्षा बैठके सुरू है. बुखार, केवल, डेंग्यू, मलेरिया सहित अन्य प्रकार की मानसुनी बिमारीया पैâलती है. इसका समय पर रोकथाम करने के लिए महानगर पालिका आरोग्य विभागने कंबर कसली है. इसके लिए लालपावडर, किट्स, दवाईया वितरण किया जाने वाला है. २४ वार्ड में बरसात के समय शिवीर लगया जाएगा. नगरसेवको के माध्यम से शिवीर सुरु किया जाएगा. मात्र, इसबारे में उनकी अनुमती लिया जा रहा है. तथा नालीयों में पानी जमा होने के कारण किडे पैदा होते है. इन किडोपर फौववारे से दवाई का छिडकाव किया जाने वाला है. इस बिच, फिल्म सिटी में शुटीग करने के लिए स्टेज लगाने के लिए कर्मचारी २४ घंटा कार्यरत रहते है. पिछले वर्ष एक कर्मचारी कि मृत्यू हुयी. इसलिए इस स्थान के कर्मचारीयों जल्द आरोग्य चेकअप करे, यह आदेश दिया.उनके इस आदेश के चलते मुंबईकरो को जानबुझ कर नजरअंदाज किया गया है. बरसात में मानसुनी बिमारी के कारण मनपा के सभी अस्पताल व दवाखाना भरा रहता है. इसके बावजुद समिती अध्यक्ष को सिर्फ फिल्म सिटी में काम करने वाले कर्मचारीयो कि अधिक चिंता है. अध्यक्ष के इस वक्तय के कारण मुंबईकर नाराजी व्यक्त कर रहे है.
Post a Comment
Blogger Facebook