Ads (728x90)

 


गोरखपुर । हिन्दुस्तान की आवाज। विशेष संवाददाता 

प्रादेशिक खरवार सभा उत्तर प्रदेश जिला इकाई कुशीनगर के अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान रुदल खरवार के मार्गदर्शन में कपिलदेव खरवार और खरवार समाज के रत्न संत रविन्द्र दास जी खरवार ने चिल्लूपार विधान सभा गोरखपुर के भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी को बडहलगंज में उनके आवास पर मिलकर उनको खरवार जाति का प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार द्वारा शोध किया गया कागजात सौंप कर उनसे निवेदन किया कि हमारे समाज के युवा पीढ़ी को जाति प्रमाण पत्र शासन द्वारा जारी कराने का काम करें।ताकि समाज में उनको भी आगे बढ़ने का अवसर मिले।


खरवार समाज के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए राजेश त्रिपाठी ने कहा कि एक जाति के लोगों को कई नामों से पुकारा जाता है।ठीक उसी तरह से खरवार समाज के लोगों को भी उनके पुकारू नाम कमकर से जाना जाता है।मुझे इस बात से शासन को अवगत कराना है।खरवार समाज के लोगों को खरवार जाति का प्रमाण पत्र शासन से जारी कराने के लिए यदि मुझे संघर्ष करना पड़े तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा।और मैं खरवार समाज के लोगों को इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मोदी और योगी के शासन काल में कई ऐसे अभूतपूर्व काम हुए हैं जिसका कोई हिसाब ही नहीं है।अब तक जो काम कांग्रेस,बसपा,और सपा सरकार में नहीं हुआ वह काम भाजपा सरकार में होगा।

इस अवसर पर कपिलदेव खरवार,संत रविन्द्र दास खरवार,संजय खरवार के अलावा अजय खरवार,अभिषेक खरवार,विजय खरवार,सूरज खरवार,मनीष खरवार,राजू खरवार,अमरजीत खरवार,उमेश खरवार,ओमप्रकाश खरवार,राजेंद्र खरवार,सुरेश खरवार,किसन खरवार,राजा खरवार,समरजीत खरवार आदि मौजूद थे।

संत रविन्द्र दास खरवार ने अपने विधायक राजेश त्रिपाठी और समाज के अन्य सदस्यों का दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो: समरजीत खरवार

Post a Comment

Blogger