Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख 

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)की तरफ से दक्षिण मध्य मुंबई जिला अध्यक्ष संजय डोलसे ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चेंबूर पांजरापोल शिवाजी चौक पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दही हंडी उत्सव का आयोजन भव्य पैमाने पर किया था।


कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले और स्थानिक सांसद राहुल शेवाले को पुष्पहार शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर संजय डोलसे ने उनका अभिनन्दन किया।

 इस कार्यक्रम में मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कासारे,बालासाहेब गरुण,अनीस पठान,रमेश भोकसे,अंगद रणदिवे,सुनील सालवे,साहेबराव ससाने,रवि गायकवाड,अशोक साबले,चंद्रकांत न्यायनिर्गुणे,जयकर मागाडे,सुभाष सालवे,सुभाष पवार,हेमंत रणपिसे,देवेन्द्र रणपिसे और आठवले के निजी सचिव प्रवीण मोरे के अलावा पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।

रामदास आठवले के हाथों सभी गोविंदा पाथकों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजक संजय डोलसे ने रामदास आठवले और सभी नेता व कार्यकर्ताओं के साथ सभी गोविंदा पथकों और उत्तम व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त किया।

प्रस्तुति:-देवेन्द्र रणपिसे

Post a Comment

Blogger